Wednesday, July 28, 2021

दीपिका कुमारी ने जगाई मेडल की उम्मीद, दूसरे राउंड में USA की जेनिफर को हराया July 28, 2021 at 12:40AM

तोक्यो भारतीय महिला तीरंदाज ने यहां चल रहे तोक्यो ओलिंपिक में महिला व्यक्तिगत तीरंदाजी इवेंट के दूसरे राउंड में अमेरिका की जेनिफर फर्नांडेज मुचिनो को हरा दिया है। दीपिका ने भूटान की करमा को हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई। जेनिफर को 6-4 से हरायादीपिका ने करमा को एकतरफा अंदाज में 6-0 से हराया और राउंड-16 में जगह पक्की कर ली थी। उन्होंने दूसरे राउंड में भी अपना यह प्रदर्शन बरकरार रखा और जेनिफर को 6-4 से हराया। दीपिका ने राउंड-16 में पहला सेट गंवाया लेकिन फिर जोरदार वापसी करते हुए अगले दोनों सेट अपने नाम किए। तरूणदीप राय और प्रवीण जाधव हारे चौथे सेट में दीपिका एक बार फिर पिछड़ गईं लेकिन पांचवां और निर्णायक सेट अपने नाम कर उन्होंने यह बाधा भी पार कर ली और पदक की ओर एक और कदम बढ़ा दिया। दीपिका से पहले भारत के पुरुष तीरंदाजों तरूणदीप राय और प्रवीण जाधव ने भी पहले दौर का मुकाबला जीत दूसरे राउंड में जगह बनाई थी। पदक की उम्मीद बढ़ीलेकिन इन दोनों तीरंदाजों को राउंड-16 में हार का सामना करना पड़ा था। पुरुष तीरंदाजों के विफल रहने के बाद दीपिका पर पदक की उम्मीद बरकरार रखने की जिम्मेदारी थी जिसे उन्होंने राउंड-16 में बखूबी निभाया।

No comments:

Post a Comment