Monday, July 26, 2021

हारकर तलवारबाज भवानी ने मांगी माफी तो पीएम मोदी ने लिखा- भारत को आप पर गर्व है July 26, 2021 at 05:58AM

तोक्योप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तोक्यो ओलिंपिक में दूसरे दौर से बाहर होने के बावजूद इतिहास रचने वाली भारतीय तलवारबाज सीए भवानी देवी की हौसलाअफजाई करते हुए कहा कि देश को उनके योगदान पर गर्व है। प्रधानमंत्री मोदी ने भवानी के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा, 'आपने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और यही मायने रखता है। हार और जीत जीवन का अंग है। भारत को आपके योगदान पर गर्व है। आप हमारे नागरिकों के लिए प्रेरणास्रोत हैं।’ इससे पहले भवानी ने ट्वीट किया था, ‘मैने अपनी ओर से पूरा प्रयास किया लेकिन दूसरा मुकाबला जीत नहीं सकी । मैं माफी मांगती हूं । अगले ओलंपिक में आपकी प्रार्थनाओं के साथ और बेहतर प्रदर्शन करूंगी।’ ओलिंपिक के इतिहास में तलवारबाजी में क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला भवानी को महिलाओं की व्यक्तिगत साबरे के दूसरे मैच में रियो ओलिंपिक के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली ब्रूनेट से 7-15 से हार का सामना करना पड़ा, उन्होंने इससे पहले ट्यूनीशिया की नादिया बेन अजीजी को 15-3 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया था।

No comments:

Post a Comment