Tuesday, July 20, 2021

प्रैक्टिस मैच: कोहली और रहाणे को आराम, आवेश-सुंदर खेल रहे भारत के खिलाफ July 20, 2021 at 02:21AM

डरहमभारतीय टीम प्रैक्टिस मैच काउंटी सिलेक्ट इलेवन के खिलाफ डरहम में खेल रही है। टॉस के लिए रोहित शर्मा उतरे, क्योंकि कप्तान विराट कोहली को आराम दिया गया है। उनके अलावा उपकप्तान अजिंक्य रहाणे और अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी टीम का हिस्सा नहीं हैं। यही नहीं, आवेश खान और वॉशिंगटन सुंदर विपक्षी टीम यानी काउंटी सिलेक्ट इलेवन की ओर से खेल रहे हैं। कोहली और रहाणे की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा टीम की अगुवाई कर रहे हैं। उन्होंने मंगलवार को शुरू हुए मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इस मुकाबले में भारत के रिजर्व तेज गेंदबाज आवेश खान विरोधी टीम की ओर से खेल रहे हैं। भारतीय तेज गेंदबाज को मैच खेलने का मौका देने के लिए दोनों टीमों की सहमति से ऐसा किया गया। गौरतलब है कि 1987 में पाकिस्तान के भारत दौरे के दौरान 14 साल के सचिन तेंडुलकर को ब्रेबोर्न स्टेडियम में भारत के खिलाफ मैच के दौरान इमरान खान की टीम की ओर से रिजर्व क्षेत्ररक्षक के रूप में उतारा गया था। इंग्लैंड के खिलाफ चार अगस्त से शुरू होने वाले नॉटिंघम टेस्ट में मयंक अग्रवाल के रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज करने की संभावना है, ऐसे में इस अभ्यास मैच में उनके प्रदर्शन पर नजरें होंगी। ईशांत शर्मा और मोहम्मद शमी को भी इस मैच से विश्राम दिया गया है। भारतीय टीम का पिछले लगभग 10 वर्षों में यह पहला प्रथम श्रेणी मुकाबला है। नियमित विकेटकीपर ऋषभ पंत और ऋद्धिमान साहा क्वारंटीन हैं, ऐसे में लोकेश राहुल विकेटकीपिंग कर रहे हैं। इस मैच के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैंइंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज काउंटी एकादश: विल रोड्स (कप्तान), रेहान अहमद, टॉम एसपिनवेल, एथान बांबेर, जेम्स ब्राकी (विकेटकीपर), जैक कारसन, जैक चैपल, हसीब हमीद, लिंडॉन जेम्स, जैक लिबी, क्रैग माइल्स, लियाम पैटपसन, व्हाइट जेम्स रीव और रॉब याट्स।

No comments:

Post a Comment