Tuesday, July 20, 2021

रोहित शर्मा फेवरिट शॉट खेलकर हुए आउट, जैक कार्लसन ने हवा में छलांग लगाकर लपक सुपर कैच July 20, 2021 at 01:29AM

डरहमनियमित कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी में इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने काउंटी एकादश के खिलाफ रिवरसाइड ग्राउंड में तीन दिवसीय अभ्यास मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। रोहित शर्मा ओपनिंग करने उतरे। उनसे बड़े स्कोर की उम्मीद थी, लेकिन वह 33 गेंदों में महज 9 रन बनाकर आउट हो गए। रोहित आउट भी हुए तो अपना फेवरिट पुल शॉट पर। लिंडन जेम्स की गेंद पर उनका धांसू कैच जैक कार्लसन ने लपका। दरअसल, 10वें ओवर की 5वीं गेद पर रोहित शर्मा ने रूम बनाया और करारा शॉट भी खेला, लेकिन गेंद हवा में ज्यादा ऊंचाई तक गई। यहां तारीफ करनी होगी कार्लसन की, जिन्होंने उल्टी तरफ काफी दूरी तय करने के बाद हवा में छलांग लगाकर कैच लपक लिया। ऐसा कैच पकड़ना आसान नहीं होता है। बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज चार अगस्त से शुरू होनी है। इस सीरीज की तैयारियों को देखते हुए भारत काउंटी एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच खेल रहा है। इस मैच में नियमित कप्तान विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा कप्तानी संभाल रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले शुभमन गिल चोटिल हैं और उनकी जगह इस मैच के लिए मयंक अग्रवाल को ओपनिंग में मौका दिया गया है। ऋषभ पंत को कोरोना होने और ऋद्धिमान साहा के आईसोलेशन में रहने के कारण लोकेश राहुल को विकेटकीपिंग का जिम्मा दिया गया है। भारत ने इस मैच में दोनों लेफ्ट ऑर्म स्पिनर रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल को लिया है जबकि रविचंद्रन अश्विन को आराम दिया गया है। इस मैच के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैंइंडियंस (प्लेइंग इलेवन) : रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज काउंटी एकादश : विल रोड्स (कप्तान), रेहान अहमद, टॉम एसपिनवेल, एथान बांबेर, जेम्स ब्राकी (विकेटकीपर), जैक कारसन, जैक चैपल, हसीब हमीद, लिंडॉन जेम्स, जैक लिबी, क्रैग माइल्स, लियाम पैटपसन, व्हाइट जेम्स रीव और रॉब याट्स।

No comments:

Post a Comment