Monday, July 19, 2021

लिविंगस्टोन ने उड़ाया इतिहास का सबसे बड़ा छक्का, फिर भी उनकी IPL टीम खुश नहीं होगी July 19, 2021 at 05:59AM

नई दिल्ली जबरदस्त फॉर्म में चल रहे लियाम लिविंगस्टोन इस वक्त सोशल मीडिया सनसनी बने हुए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ इस इंग्लिश बल्लेबाज ने रौद्र रूप धारण किया हुआ है। पहले टी-20 में जहां उन्होंने इंग्लैंड की ओर से सबसे तेज शतक का रेकॉर्ड बना डाला तो दूसरे मैच में भी धमाकेदार पारी खेली। इस दौरान एक ऐसा शॉट मारा जिसे क्रिकेट इतिहास का सबसे लंबा छक्का बताया जा रहा है। क्रिकेट इतिहास का सबसे लंबा छक्का पाकिस्तान ने टॉस जीतकर इस मुकाबले में इंग्लैंड को बल्ला थमाया था। पहला टी-20 जीतने के बाद मेहमानों का हौसला सातवें आसमां पर थे। तभी तो तीन ओवर के भीतर ही जेसन रॉय और डेविड मलान का विकेट भी चटका लिया। आठवें ओवर में ही तीसरे विकेट के रूप में जब मोईन अली भी आउट हो गए, तब लिविंगस्टोन ने मोर्चा संभाला। 15 ओवर में लियाम लिविंगस्टोन 20 गेंद में 28 रन बनाकर खेल रहे थे। 16वां ओवर पेसर हारिस रऊफ लेकर आए। पहली ही बॉल पर लिविंगस्टोन ने खड़े-खड़े ही ऐसा छक्का मारा कि गेंद बोलर के सिर के ऊपर से होते हुई स्टेडियम के बाहर जाकर गिरी। छक्का 122 मीटर लंबा था। फिर भी क्यों खुश नहीं राजस्थान रॉयल्स? इस 27 वर्षीय खिलाड़ी की नजरें अब इंग्लैंड के वर्ल्ड टी-20 स्क्वॉड में जगह बनाने पर है। इंग्लिश कप्तान इयोन मॉर्गन, कोच पॉल कॉलिंगवुड समेत दुनिया भर के कई दिग्गजों ने इस पारी की सराहना की। लिविंगस्टोन आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा है, लेकिन 14वें सीजन के पहले हिस्से में उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। कोरोना वायरस की वजह से लगे ब्रेक के बाद अब जब शेष मुकाबले यूएई में होने हैं तो शायद राजस्थान रॉयल्स लिविंगस्टोन की खतरनाक फॉर्म का फायदा न उठा पाए क्योंकि इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड शायद ही अपने खिलाड़ियों को कोरोना काल के दौरान आईपीएल में भाग लेने की अनुमति देगा।

No comments:

Post a Comment