Wednesday, July 7, 2021

भारतीय क्रिकेट की परंपरा तोड़ना चाहते हैं दिनेश कार्तिक, बताया अपना फ्यूचर प्लान July 07, 2021 at 03:43AM

नई दिल्लीभारत में कमेंटरी को संन्यास लेने के बाद के विकल्प के रूप में देखा जाता है, लेकिन सक्रिय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक इस धारणा को बदलना चाहते हैं। पिछले महीने भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में कमेंटरी बॉक्स में पदार्पण के दौरान उनका सरल लेकिन सटीक आकलन सभी को भा गया था। कार्तिक ने कहा कि माइक्रोफोन पर बात करना क्रिकेट खेलने से कहीं ज्यादा आसान है, लेकिन इसमें अपनी ही चुनौतियां होती हैं। उनके लिए माइकल एथरटन और नासिर हुसैन जैसे अनुभवी कमेंटेटरों के साथ खेल की चर्चा का अनुभव काफी अच्छा रहा। सोशल मीडिया पर भी 36 साल के इस भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज की कमेंटरी की प्रशंसा हुई। कार्तिक ने हंसते हुए कहा, ‘वास्तव में, मैं उस फाइनल में एकमात्र पदार्पण करने वाला व्यक्ति था।’ वह इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेलने के लिए संयुक्त अरब अमीरात रवाना होने से पहले भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के दौरान भी कमेंटेटेर की भूमिका निभाते नजर आएंगे।

No comments:

Post a Comment