Saturday, July 3, 2021

गिल की चोट टीम इंडिया के लिए बड़ा नुकसान: आकाश चोपड़ा July 02, 2021 at 10:11PM

नई दिल्ली आकाश चोपड़ा ने कहा कि शुभमन गिल का इंग्लैंड के खिलाफ पहले ही टेस्ट मैच में बिझड़ना भारतीय टीम के लिए नुकसानदायक साबित हुआ है। फिलहाल बीसीसीआई की ओर से अब तक कुछ नहीं कहा गया है परंतु रिपोर्ट्स के हिसाब से शुभमन गिल को शिन (घुटने के नीचे पैर का अलग हिस्सा) स्ट्रेस फ्रैक्चर हुआ है। आकाश चोपड़ा के एक यूट्यूब वीडियो में उन्होंने बताया कि शुभमन गिल की इंजरी भारतीय टीम के लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है। उन्होंने कहा कि शुभमन का विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में प्रदर्शन ठीक था। 'शुभमन गिल को चोट लगी है, यह अच्छी खबर नहीं है। मैंने सोचा था कि शुभमन गिल ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में ठीक प्रदर्शन किया था और वे अब पहला टेस्ट भी खेलेंगे पर अब ऐसा नहीं हो सकता है।' पूर्व भारतीय टीम के ओपनर की चोट इतनी गंभीर है कि वह पहला टेस्ट नहीं खेल पाएंगे जो की और एख महीने दूरी पर है। रिपोर्ट्स के हिसाब से वे ये पांच मैच वाली पूरी सीरीज ही शायद नहीं खेल पाएं जो 4 अगस्त से शुरू होने वाली है।

No comments:

Post a Comment