Wednesday, June 23, 2021

फाइनल में भारत की 'रन मशीन' क्यों हो जाती है फ्लॉप? विराट कोहली का ऐसा है रेकॉर्ड June 23, 2021 at 02:01AM

नई दिल्लीविराट कोहली (Virat Kohli) मतलब गेंदबाजों के लिए बड़ी मुसीबत। जितने देर वह मैदान पर होते हैं विपक्षी टीम का कप्तान और उसके गेंदबाज टेंशन में होते हैं। शतक की लंबी लिस्ट इस बात का पुरजोर समर्थन भी करती है, लेकिन जब बात फाइनल की आती है यह भारतीय रन मशीन फ्लॉप हो जाती। कोहली का प्रदर्शन इस बात की गवाही दे रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ WTC फाइनल की दोनों पारियां इसका ताजा उदाहरण भी है। कप्तान कोहली से साउथम्पटन में जारी इस महामुकाबले में फैंस को बड़ी उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने अच्छी शुरुआत के बाद निराश किया। पहली पारी में 132 गेंदों में एक चौका की मदद से 44 रन बनाए, जबकि दूसरी पारी में 29 गेंदों में महज 13 रन बना सके। यहां मौका था कि वह बड़ी पारी खेलकर आलोचकों को करारा जवाब देते, लेकिन ऐसा नहीं कर सके। आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो विराट कोहली ने वनडे में 8 फाइनल खेले हैं। इस दौरान उनके नाम महज 22 की औसत से 154 रन दर्ज हैं, जबकि सर्वश्रेष्ठ स्कोर 43 रन है। टी-20 इंटरनैशनल में उनका प्रदर्शन थोड़ा बेहतर है। उन्होंने दो मैच खेले हैं और 118 रन बनाए हैं। इस दौरान 77 उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। WTC फाइनल की बात करें तो छठे दिन भारत ने 2 विकेट पर 64 रन से आगे खेलना शुरू किया। 5वें दिन कोहली (8) और चेतेश्वर पुजारा (12) नाबाद थे। कोहली अपने स्कोर में सिर्फ 5 रन का इजाफा कर सके और काइल जैमीसन की गेंद पर वॉटलिंग के हाथों कैच आउट हुए। इसकी वजह से टीम इंडिया मुश्किल में पड़ गई। उसने लंच तक 5 विकेट पर 130 रन बनाए हैं। पंत (28) और जडेजा (12) नाबाद हैं।

No comments:

Post a Comment