Wednesday, June 23, 2021

न्यूजीलैंड के आगे भीगी बिल्ली बन जाते हें भारतीय शेर, सबूत हैं ICC टूर्नामेंट के ये रेकॉर्ड्स June 23, 2021 at 07:36AM

साउथम्पटन विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल शुरू होने से पहले ही न्यूजीलैंड को फेवरेट बताया जा रहा था। तर्क दिया गया कि कीवी टीम पहले से ही इंग्लैंड में मौजूद है। अंग्रेजों के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है। फाइनल की फुल ड्रेस रिहर्सल कर रही है। साथ ही वो आंकड़े भी बताए गए कि आईसीसी टूर्नामेंट में भारत का रेकॉर्ड न्यूजीलैंड के खिलाफ खराब है। अब जब कोहली की टोली को केन एंड कंपनी ने आठ विकेट से हराकर खिताबी मुकाबला ही जीत ही लिया तो ये सारी बातें और फैक्ट्स दोबारा जेहन में ताजा हो रहे हैं। आखिरी बार 2003 में जीता था भारत टीम इंडिया ने आईसीसी टूर्नामेंटों में आखिरी बार न्यूजीलैंड को 2003 विश्व कप के सेमीफाइनल में हराया था। सौरव गांगुली की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने कीवी टीम को सात विकेट से मात दी थी। उस मैच में तेज गेंदबाज जहीर खान ने चार और हरभजन सिंह ने दो विकेट लिए थे। उस जीत के बाद से भारत अब तक एक बार भी आईसीसी के टूर्नामेंटों में न्यूजीलैंड को हरा नहीं पाया। यह सिलसिला बदस्तूर जारी है। 2007 वर्ल्ड टी-20 से शुरू हुआ सिलसिला न्यूजीलैंड ने 2007 टी-20 विश्व कप के लीग मैच में भारत को 10 रन से हराया था, इसके बाद उसने 2016 टी-20 विश्व कप के सुपर 10 मैच में भी भारत को 47 रन से शिकस्त दी थी। न्यूजीलैंड की टीम ने इसके बाद 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत को 18 रन से मात दी थी। उसके दो साल बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने गई थी, जोकि डब्ल्यूटीसी का ही हिस्सा था। उस सीरीज में भी भारत को मुंह की खानी पड़ी थी। पहले टेस्ट में वेलिंग्टन में 10 विकेट से और फिर क्राइस्टचर्च में खेले गए दूसरे टेस्ट में सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। 2014 से ICC टूर्नामेंट में भारत का प्रदर्शन
  • 2014, रनर अप, वर्ल्ड टी-20
  • 2015, सेमीफाइनल, 50 ओवर वर्ल्ड कप
  • 2016, सेमीफाइनल, वर्ल्ड टी-20
  • 2017, रनर अप, चैंपियंस ट्रॉफी
  • 2019, सेमीफाइनल, 50 ओवर वर्ल्ड कप

No comments:

Post a Comment