Tuesday, June 22, 2021

शमी की वो हैट्रिक जिसने भारत को अफगानिस्तान से World Cup में हारने से बचाया June 22, 2021 at 02:05AM

नई दिल्ली जिस साउथम्पटन के मैदान पर भारत-न्यूजीलैंड के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल चल रहा है, वहीं आज से ठीक दो साल पहले मोहम्मद शमी की आग उगलती गेंदों ने अफगानिस्तान को तबाह कर दिया था। मौका था 2019 विश्व कप का लीग राउंड। एजिस बाउल मैदान पर भारत के सामने अफगानिस्तान की चुनौती थी। भारतीय टीम पर हार का खतरा मंडरा रहा था, लेकिन आखिरी ओवर में मोहम्मद शमी ने हैट्रिक लेकर करोड़ों हिदुस्तानियों को राहत की सांस दी थी। विराट-केदार की फिफ्टीइस लो स्कोरिंग मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी। रोहित शर्मा और केएल राहुल पारी की शुरुआत करने उतरे। 15वें ओवर तक दोनों ओपनर्स पवेलियन लौट चुके थे। हिटमैन महज एक 1 रन बनाकर पांचवें ओवर में आउट हुए तो राहुल भी सिर्फ 30 रन ही बना पाए। विराट कोहली (67) और केदार जाधव (52) के अर्धशतकों के बूते भारत जैसे-तैसे निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट खोकर 224 रन बना पाया। 50वें ओवर में हैट्रिकउम्मीद जताई जा रही थी कि भारतीय गेंदबाज अफगानिस्तानियों को परेशान करेंगे। आसानी से मैच अपने नाम कर लेंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। अफगानी लड़ाकों ने अंत तक लड़ाई जारी रखी। अंतिम ओवर में उन्हें जीतने के लिए 16 रन चाहिए थे, तीन विकेट अब भी हाथ में थे। कप्तान कोहली ने गेंद शमी को थमाई। पहली ही बॉल पर मोहम्मद नबी ने चौका जड़कर मैच और रोमांचक कर दिया। हालांकि दूसरी बॉल डॉट रही। अब चार गेंद में 12 रन की दरकरा थी। ...और शमी छा गएशमी रनअप में उसी ताकत के साथ दौड़े जिस ऊर्जा के साथ शुरुआती दो गेंदें फेंकी थी। 142 किमी की रफ्तार से एक जबरदस्त यॉर्कर बल्लेबाज नबी के पैरों के बीच में डाल दी। लॉफ्टेड ड्राइव बल्ले पर अच्छे से नहीं आई और हार्दिक पांड्या ने कैच लपक लिया। नए बल्लेबाज आफताब आलम का भी स्वागत तेज यॉर्कर के साथ किया, इस घातक बॉल ने उनकी गिल्लियां हवा में उड़ा दी। दो गेंद में लगातार दो विकेट गंवा चुके अफगानिस्तान को अब जीत के लिए आखिरी दो गेंद में 12 रन चाहिए थे। यानी दो लगातार छक्के। मगर हैट्रिकमैन शमी ने दसवें बल्लेबाज मुजीब-उर-रहमान को भी यॉर्कर मारा। इधर स्टंप्स बिखरे उधर भारत ने 11 रन से मैच जीत लिया। विश्व कप की 10वीं हैट्रिकमोहम्मद शमी ने 9.5 ओवर में एक मेडन के साथ 40 रन देकर चार विकेट चटकाए, जिसमें यह शानदार मैच जिताऊ हैट्रिक भी थी। विश्व कप 2019 के अपने पहले ही मैच में हैट्रिक लेकर उन्होंने रिकॉर्ड बना दिया। यह वर्ल्ड कप की कुल 10वीं हैट्रिक थी। साथ ही चेतन शर्मा और कुलदीप यादव के बाद मोहम्मद शमी एकदिवसीय क्रिकेट में भारत की ओर से लगातार तीन गेंद में तीन विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बने थे। अब शमी से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी कुछ इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

No comments:

Post a Comment