Tuesday, June 22, 2021

WTC Final: न्यूजीलैंड की पहली पारी 249 पर ढेर, भारत के गेंदबाजों का कमाल, अब बल्लेबाजों की बारी June 22, 2021 at 05:31AM

साउथम्पटनभारत ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में न्यूजीलैंड को पहली पारी में बड़ी बढ़त लेने से रोक लिया। पेस बैटरी मोहम्मद शमी (4/76) के चौके, जबकि ईशांत शर्मा के 3 विकेट के दम पर टीम इंडिया ने कीवी टीम की पहली पारी 249 रनों पर समेट दी। पहली पारी के आधार पर कीवी टीम के पास 32 रनों की बढ़त है। आखिरी में हालांकि साउदी ने जरूर भारत को थोड़ा तकलीफ दी और उन्होंने आखिरी में 46 गेंदों में एक चौका और दो छक्के की मदद से 30 रन ठोक दिए। भारत की ओर से शमी के अलावा ईशांत शर्मा ने तीन विकेट लिए जबकि रविचंद्रन अश्विन को दो विकेट और रविंद्र जडेजा को एक विकेट मिला। न्यूजीलैंड की पारी सिमेटने के साथ ही टी ब्रेक की घोषणा की गई। भारत और न्यूजीलैंड के बीच चौथे दिन का मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ा था और बिना एक भी गेंद का खेल हुए स्टंप्स घोषित कर दिया गया था। आज भी बारिश के कारण मुकाबला शुरू होने में विलंब हुआ। इससे पहले, न्यूजीलैंड ने दो विकेट पर 101 रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई और कप्तान केन विलियमसन ने 12 तथा रोस टेलर ने खाता खोले बिना पारी शुरू की। लेकिन शमी ने टेलर (11) को आउट कर न्यूजीलैंड को तीसरा झटका दिया। इसके बाद ईशांत ने नए बल्लेबाज के रूप में क्रीज पर उतरे हेनरी निकोल्स (7) को पवेलियन भेजा। कीवी टीम इस झटके उबर पाती उससे पहले ही शमी ने विकेटकीपर बल्लेबाज बीजे वाटलिंग (1) को बोल्ड कर न्यूजीलैंड को पांचवां झटका दिया। लंच तक न्यूजीलैंड की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी और दूसरे सत्र में शमी ने कीवी टीम की पारी को झटके दिए। उन्होंने पहले कोलिन डि ग्रैंडहोम (13) को पगबाधा आउट किया। काइल जैमीसन (21) को जसप्रीत बुमराह के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा। न्यूजीलैंड को जहां एक तरफ झटके लग रहे थे वहीं दूसरी ओर से विलियमसन धीरे-धीरे अर्धशतक बनाने के करीब पहुंच गए लेकिन ईशांत ने उन्हें आउट कर कीवी टीम को बड़ा झटका दिया। विलियमसन ने 177 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 49 रन बनाए। अश्विन ने नील वेग्नर (0) को आउट किया। टिम साउदी ने हालांकि अंत में टीम की बढ़त बढ़ाने की कोशिश की लेकिन अंतत: जडेजा ने उन्हें आउट कर न्यूजीलैंड को आखिरी झटका दिया। साउदी ने 46 गेंदों पर एक चौके और दो छक्कों की मदद से 30 रन बनाए जबकि ट्रेंट बोल्ट आठ गेंदों पर एक चौके की मदद से सात रन बनाकर नाबाद रहे।

No comments:

Post a Comment