Monday, June 21, 2021

WTC FINAL: चार दिन में सिर्फ 141 ओवर का खेल, अब रिजर्व डे पर हुआ बड़ा फैसला June 21, 2021 at 02:14AM

साउथम्पटन विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का मजा मौसम ने किरकिरा कर दिया। पहला दिन बारिश की वजह से रद्द हो गया। दूसरे दिन टॉस हुआ तो बारिश के चलते खेल पूरा न हो सका। तीसरे दिन भी खराब रोशनी की वजह से मैच जल्दी खत्म करना पड़ा। आज चौथे दिन भी बिना कोई गेंद फेंके खेल रद्द करना पड़ा। इस बीच आईसीसी ने छठे दिन यानी रिजर्व-डे के लिए खास तैयारियां शुरू कर दी है। दुनिया भर में क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था आईसीसी ने रिजर्व दिन (खेल का छठा दिन) के टिकटों की दरों में कटौती करेगा। पहले दिन का खेल बुरी तरह से बारिश की भेट चढ़ने के बाद दूसरे दिन 64.4 जबकि रविवार को तीसरे दिन 76.3 ओवर का खेल ही संभव हो सका है। बारिश के कारण चौथे दिन के पहले सत्र का खेल भी नहीं हो सका। इससे रिजर्व के तौर पर रखे गए छठे दिन का इस्तेमाल होना तय है। आईसीसी के एक सूत्र ने सोमवार को कहा, ‘जी हां, छठे दिन के टिकटों के दाम कम किए जाएंगे। यह ब्रिटेन में खेले जाने वाले टेस्ट मैचों के लिए एक प्रचलित मानक है। चूंकि टेस्ट मैच के लिए स्टेडियम में सिर्फ केवल ब्रिटेन के निवासी ही आ सकते हैं ऐसे में आईसीसी भी उन दिशा-निर्देशों का पालन कर रहा है।’ डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए टिकटों को तीन श्रेणी में रखा गया है, जिसमें 150 जीबीपी (लगभग 15,444 रूपये), 100 जीबीपी (10,296 रूपये) और 75 जीबीपी (7,722 रूपये) शामिल है। छठे दिन के खेल के लिए तय किए दाम 100 जीबीपी (10,296 रूपये), 75 जीबीपी (7,722 रूपये) और 50 जीबीपी (5,148 रूपये) है।

No comments:

Post a Comment