Monday, June 21, 2021

सिर्फ ऐसे ही पूरा हो पाएगा WTC FINAL...बारिश से भड़के फैंस का फूटा गुस्सा June 21, 2021 at 05:05AM

साउथम्पटन दो साल से हो रहा था इस खिताबी मुकाबले का इंतजार, लेकिन बारिश ने कर दिया बंटाधार। कोरोना संक्रमित होकर आईपीएल भी टाल दिया गया था। फिर नजरें 18 जून पर टिकीं थीं, इसी दिन से भारत और न्यूजीलैंड के बीच खिताबी जंग जो शुरू होनी थी। क्रिकेट के सबसे पुराने प्रारूप का पहला वर्ल्ड कप जो था, लेकिन मौसम ने इस फाइनल में ऐसी नजर लगाई कि अब 2019 में शुरू हुआ यह टूर्नामेंट खटाई में पड़ता नजर आ रहा है। पहले दिन बिना टॉस हुए ही खेल रद्द कर दिया गया। दूसरे दिन बारिश की लुका-छिपी के बीच सिर्फ 64.4 ओवर ही हो पाए। तीसरे दिन खराब रोशनी की वजह से फिर खेल जल्दी खत्म कर दिया गया। 76.3 ओवर ही कुल गेंदबाजी हो पाई। मैच में चार दिनों में 360 ओवर किये जाने थे लेकिन अब तक केवल 141.1 ओवर का ही खेल हो पाया है। फैंस का गुस्सा तब फूट पड़ा जब चौथा दिन बिना एक भी गेंद फेंक धुल गया। अब यह ऐतिहासिक मैच निराशाजनक ड्रॉ की तरफ बढ़ चुका है। शायद यही वजह है कि क्रिकेट फैंस खुद पर काबू नहीं रख पा रहे। आईसीसी को जमकर भला-बुरा कहा जा रहा। हालांकि कुछ लोग ऐसे भी हैं जो क्रिएटिव मीम्स के जरिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के मजे ले रहे। एजिस बाउल में सोमवार सुबह से ही मौसम में सुधार नहीं हो रहा था और ऐसे में अंपायरों ने लगभग साढ़े चार घंटे तक इंतजार करने के बाद दिन का खेल समाप्त करने का निर्णय किया। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर बाद तीन बजे (स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजकर 30 मिनट) पर शुरू होना था। लगातार बारिश के बावजूद कई दर्शक आखिर तक स्टेडियम में मौजूद थे, लेकिन उन्हें निराश होकर वापस लौटना पड़ा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने ट्वीट किया, ‘‘हम अपने प्रशंसकों का आभार व्यक्त करते हैं जो आये और जिन्होंने उत्साह बनाए रखा। अब कल मिलते हैं।’

No comments:

Post a Comment