Wednesday, May 19, 2021

कुलदीप यादव ने अस्पताल में बुक किया स्लॉट, लॉन में लगवाई वैक्सीन?, अब होगी मामले की जांच May 18, 2021 at 10:49PM

नई दिल्ली कानपुर जिला प्रशासन ने क्रिकेटर कुलदीप यादव के खिलाफ जांच का आदेश दिया है। कुलदीप पर आरोप है कि उन्होंने कोरोना वायरस की वैक्सीन घर पर ली न कि उस अस्पताल में जहां उन्होंने स्लॉट बुक किया था। ध्यान देने वाली बात है कि कुलदीप ने शनिवार को कोविड-19 की वैक्सीन लगवाई थी। उन्होंने इसकी तस्वीर भी साझा की थी और लोगों से अपील की थी कि इस महामारी से लड़ने के लिए वैकसीन जरूर लगवाएं। कुलदीप ने तस्वीर के साथ लिखा था- 'जब भी मौका मिले तुरंत टीका लगवाएं। सुरक्षित रहें क्योंकि covid19 के खिलाफ लड़ाई में एकजुट होने की आवश्यकता है।' रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया- यादव को कानपुर नगर निगम के गेस्ट हाउस के लॉन में वैक्सीन लगाई गई जबकि उन्होंने गोविंद नगर के जागेश्वर अस्पताल में वैक्सीन का स्लॉट बुक किया था। कानपुर के जिला मैजिस्ट्रेट आलोक तिवारी ने कहा कि एडीएम अतुल कुमार को इस मामले की सही तरीके से जांच करवाने और जल्द ही रिपोर्ट जमा करवाने का आदेश दिया गया है।

No comments:

Post a Comment