Saturday, May 1, 2021

IPL: पंजाब को दिल्ली की कड़ी चुनौती, इसलिए रोचक होगी केएल राहुल और ऋषभ पंत में 'जंग' May 01, 2021 at 12:50AM

अहमदाबादपंजाब किंग्स के युवा स्पिनर हरप्रीत बरार और रवि बिश्नोई दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी रविवार को आईपीएल के मैच में लय कायम रखकर आईपीएल प्लेऑफ में प्रवेश का टीम का दावा पुख्ता करने उतरेंगे। बरार ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ पिछले मैच में 19 रन देकर तीन और बिश्नोई ने भी 19 रन देकर दो विकेट लिए। दोनों ने मिलकर आठ ओवर डाले और 36 रन देकर पांच विकेट चटकाए। अब उनका सामना दिल्ली से है जिसका स्पिनरों के खिलाफ बेहतर रेकॉर्ड है। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और पृथ्वी साव शानदार फॉर्म में भी हैं। धवन अब तक 311 और साव 269 रन बना चुके हैं जिसमें 71 चौके और 15 छक्के शामिल है। स्टीव स्मिथ और ऋषभ पंत भी मैच जिताने वाले खिलाड़ी हैं। गुगली के महारथी बिश्नोई का लक्ष्य पंत को परेशान करने का होगा जो स्पिनरों को डीप मिडविकेट में खेलने के आदी हैं। नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर गेंद पर पकड़ मजबूत रहती है और पारी आगे बढ़ने पर बल्लेबाजी मुश्किल हो जाती है। ऐसे में पंजाब के फॉर्म में चल रहे कप्तान के एल राहुल टॉस जीतने पर बल्लेबाजी चुन सकते हैं। उन्होंने बैंगलोर के खिलाफ 57 गेंद में नाबाद 81 रन बनाए थे। दिल्ली की टीम में अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा की वापसी हो सकती है। ऐसे में ललित यादव को बाहर रहना होगा हालांकि केकेआर के खिलाफ पिछले मैच में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था। अक्षर पटेल अपने हरफनमौला हुनर से टीम को संतुलन देते हैं। यह मुकाबला शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों का होगा जिसमें राहुल की तकनीक के सामने साव की आक्रामकता होगी जबकि क्रिस गेल अपनी शैली में पंत पर भारी पड़ने की कोशिश में होंगे। दिल्ली को तेज गेंदबाजी विभाग में बढ़त हासिल है। उसके पास आवेश खान, कगिसो रबाडा और ईशांत शर्मा जैसे गेंदबाज है।आवेश अभी तक 13 विकेट ले चुके हैं जबकि रबाडा ने भी लय हासिल कर ली है। पंजाब के लिए भी समस्या निरंतरता की रही है। कप्तान राहुल (331 रन) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका है। गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ने आठ विकेट लिए जबकि जे. रिचर्डसन और रिले मेरेडिथ महंगे साबित हुए। टीमें...दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी साव, अजिंक्य रहाणे, शिमरन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, क्रिस वोक्स, शम्स मुलानी, अमित मिश्रा, ललित यादव, प्रवीण दुबे, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉत्जे, इशांत शर्मा, अवेश खान, स्टीव स्मिथ, उमेश यादव, रिपाल पटेल, विष्णु विनोद, लुकमान मेरीवाला, एम सिद्दार्थ, टॉम करेन, सैम बिलिंग्स और अनिरुद्ध जोशी। पंजाब किंग्स: केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, मनदीप सिंह, प्रबसिमरन सिंह, निकोलस पूरन, सरफराज खान, दीपक हुड्डा, मुरुगन अश्विन, रवि बिश्नोई, हरप्रीत बराड़, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, ईशान पोरेल, दर्शन नालकंडे, क्रिस जॉर्डन, डाविड मलान, जे. रिचर्डसन, शाहरुख खान, रिले मेरेडिथ, मोइसेस हेनरिक्स, जलज सक्सेना, उत्कर्ष सिंह, फैबियन एलन, सौरभ कुमार। मैच का समय: शाम 7 . 30 से

No comments:

Post a Comment