Saturday, May 1, 2021

कोरोना पीड़ितों की मदद को आगे आए पंड्या ब्रदर्स, 200 ऑक्सिजन कनसंट्रेटर्स करेंगे दान May 01, 2021 at 04:55AM

नई दिल्ली आईपीएल फ्रैंचाइजी मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या का कहना है कि क्रुणाल सहित उनका पारिवार कोविड-19 महामारी का सामना कर रहे देश के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 200 ऑक्सिजन कनसंट्रेटर्स दान करेगा। चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मैच से पहले हार्दिक ने कहा कि उनका परिवार जरूरतमंदों की मदद करने का तरीका ढूंढ रहा था। उन्होंने कहा, 'हम सभी चिकित्सा कर्मचारियों, जरूरी सेवाओं से जुड़े कर्मचारियों और उन सभी व्यक्तियों का आभार व्यक्त करते है जो इस मुश्किल समय में मदद का हाथ बंटा रहे है।' बकौल हार्दिक, 'क्रुणाल, मैं और मेरी मां , मूल रूप से हमारा पूरा परिवार मदद करने की कोशिश कर रहा था। हमने भारत के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 200 ऑक्सिजनकंनसंट्रेटर्स दान करने का फैसला किया है। मुझे लगता है कि वहां चिकित्सा बुनियादी ढांचे को अधिक समर्थन की आवश्यकता है।' भारत में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के चार लाख से ज्यादा मामले दर्ज किए गए। हार्दिक ने कहा, 'हम सभी समझते हैं कि यह मुश्किल समय है, हम अपनी कृतज्ञता, समर्थन दिखाना चाहते हैं और हर किसी को बताना चाहते हैं कि वे हमेशा हमारी प्रार्थना में हैं।' इन खिलाड़ियों ने भी बढ़ाया मदद को हाथ पंड्या बंधुओ से पहले सचिन तेंडुलकर, शिखर धवन और जयदेव उनादकट, ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस एवं ब्रेट ली और वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन ने भी कोविड-19 से जूझ रहे भारत के लिए मदद का हाथ बढ़या है। इसके आलवा राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स जैसी टीमों ने भी दान किया है।

No comments:

Post a Comment