Saturday, April 24, 2021

कोरोना से उबरे मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर, प्लाज्मा डोनेट करने का लिया संकल्प April 23, 2021 at 11:36PM

मुंबई भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) का कहना है कि वह कोविड-19 (COVID-19) से उबर गए हैं और जब भी वह प्लाज्मा दान करने के योग्य होंगे तो वह ऐसा करेंगे। आज अपना 48वां जन्मदिन मना रहे तेंडुलकर को 27 मार्च को कोविड-19 के लिए पॉजीटिव पाया गया था। इसके बाद वह एहतियात के तौर पर कुछ समय के लिए अस्पताल में भी भर्ती रहे थे। तेंदुलकर ने अपने ट्विटर हैंडल पर जारी वीडियो में कहा, 'मैं एक संदेश देना चाहूंगा जिसे चिकित्सकों ने मुझे देने के लिए कहा है। मैंने प्लाज्मा दान केंद्र का उद्घाटन किया था और उनका संदेश था, यदि सही समय पर प्लाज्मा दिया जाता है तो रोगी जल्दी ठीक हो सकता है। मैं निजी तौर पर जब योग्य हो जाऊंगा तब इसे दान करूंगा और मैंने अपने चिकित्सकों से बात की है।' 8 अप्रैल को अस्पताल से मिली थी छुट्टी तेंदुलकर को आठ अप्रैल को अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी और वह घर पर ही क्वारंटीन थे। प्लाज्मा दानकर्ता में इसे दान करने से 14 दिन पहले तक किसी तरह के लक्ष्ण नहीं होने चाहिए। प्लाज्मा दान करने की अपील की इस दिग्गज बल्लेबाज ने कोविड-19 से उबरने वाले लोगों से प्लाज्मा दान करके दूसरों की मदद करने को कहा। उन्होंने कहा, 'और आप जो भी कोविड-19 से उबर गए हैं, अपने चिकित्सक से मशविरा करें और जब आप योग्य बन जाएंगे कृपया रक्तदान करें। इससे काफी समस्या का निदान हो सकता है। हम जानते हैं कि जब तक हम बीमार रहते हैं तब तक हमारे परिजनों, दोस्तों को कितनी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।' तेंदुलकर ने उपचार के दौरान उन्हें सकारात्मक बनाए रखने के लिए भी चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, 'जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए आपका आभार। इससे वास्तव में मेरा दिन बन गया। पिछला एक महीना मेरे लिये काफी मुश्किल वाला रहा। मेरा परीक्षण पॉजीटिव आया और मैं 21 दिन तक अलग थलग रहा।' 'आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद' तेंदुलकर ने कहा, 'आपकी प्रार्थनाएं और शुभकामनाओं, मेरे परिवार और मित्रों की प्रार्थनाएं और शुभकामनाओं के साथ सभी चिकित्सकों और उनके सहयोगियों ने मुझे सकारात्मक बनए रखा जिससे मुझे बीमारी से उबरने में मदद मिली। आप सभी बहुत बहुत धन्यवाद।'

No comments:

Post a Comment