Saturday, April 24, 2021

हरभजन सिंह का बड़ा ऐलान, कोरोना महामारी में इस तरह करेंगे मदद April 24, 2021 at 01:15AM

पुणेपूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) महामारी कोरोना वायरस की बेहद नाजुक स्थिति में सहायता के लिए आगे आए हैं। वह पुणे में एक मोबाइल कोविड-19 टेस्टिंग लैब की शुरुआत कर रहे हैं, जो शनिवार से चालू हो जाएगी। इसका ऐलान भज्जी ने ट्विटर पर किया। आईपीएल 14 में कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से खेल रहे हरभजन ने ट्विटर पर लिखा, ‘हम बस इस मुश्किल समय में दूसरों कि मदद करके एक छोटा सा कार्य कर रहे हैं। मैं आशा करता हूं कि वाहेगुरु सभी को सुरक्षित रखें। हम कोरोना के खिलाफ यह लड़ाई जरुर जीतेंगे।’ रिपोर्ट के अनुसार, लैब जगह-जगह जाकर एक दिन में 1500 सैंपल एकत्रित करेगी, जिसमें आरटी-पीसीआर टेस्ट के परिणाम घंटे घंटों में दे दिए जायेंगे। इस मदद से कोरोना टेस्ट करने में तेजी आएगी और हम इस आपातकाल में अपना अहम योगदान दे पाएंगे। इसमें लोगो के टेस्ट फ्री में, तो कुछ लोगों से 500 रुपए भी चार्ज किए जाएंगे।

No comments:

Post a Comment