Friday, April 23, 2021

पंजाब से हार के बाद बोले रोहित- हमने बड़ा स्कोर नहीं बनाया, ओस ने बदला मैच April 23, 2021 at 05:17PM

चेन्नई आईपीएल-14 में शुक्रवार को यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए 17वें मुकाबले में पंजाब किंग्स के हाथों नौ विकेट से हार झेलने के बाद मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने इस हार के लिए ओस को जिम्मेदार बताया है। पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए मुंबई को छह विकेट पर 131 रनों पर रोक दिया और फिर 17.4 ओवरों में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। रोहित ने मैच के बाद कहा, ‘यह बहुत मुश्किल विकेट था, हमने कोशिश की कि इस विकेट पर सामंजस्य बैठाया जाए, हमने पूरी कोशिश की, लेकिन दूसरी पारी में ओस ने अहम योगदान दिया, जिसने मैच को पूरी तरह से बदल कर रख दिया।’ पंजाब की इस सीजन में पांच मैचों में यह दूसरी जीत है और अब उसके चार अंक हो गए हैं और वह तालिका में पांचवें नंबर पर पहुंच गई है। मुंबई को पांच मैचों में तीसरी हार झेलनी पड़ी है और वह चार अंकों के साथ तालिका में चौथे नंबर पर है। रोहित की 52 गेंद में 63 रन की पारी के बाद भी मुंबई की टीम छह विकेट पर महज 131 रन बना सकी। पंजाब किंग्स ने 14 गेद शेष रहते आसानी से इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। रोहित ने कहा, ‘हम ज्यादा बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहे। मैं अब भी मानता हूं कि बल्लेबाजी के लिए यह विकेट ज्यादा मुश्किल नहीं है। आप देख रहे है कि (पंजाब) किंग्स ने कैसे नौ विकेट बचाकर जीत दर्ज की।’ उन्होंने कहा कि टीम की बल्लेबाजी में कुछ कमी रह जा रही जिससे लगातार दूसरे मैच में प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहे। रोहित ने कहा, ‘अगर आप 150-160 रन बनाते है तो आप मैच पर पकड़ बना सकते है। हम पिछले दो मैचों में ऐसा करने में नाकाम रहे।’ उन्होंने पंजाब के गेंदबाजों को श्रेय देते हुए कहा, ‘उनके गेंदबाजों ने पावर प्ले में अच्छी गेंदबाजी की। इशान किशन और मैं भी बड़ा शॉट लगाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन हम सफल नहीं हुए। हमें मुश्किल परिस्थितियों में बेहतर बल्लेबाजी और गेंदबाजी के बारे में समझना होगा।’

No comments:

Post a Comment