Friday, April 23, 2021

IPL: सनराइजर्स हैदराबाद को बड़ा झटका, यॉर्कर किंग टी. नटराजन टूर्नामेंट से हुए बाहर April 23, 2021 at 12:42AM

चेन्नईसनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज टी नटराजन घुटने की चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से बाहर हो गए हैं। यह चोट उन्हें इस साल के शुरू में आस्ट्रेलियाई दौरे के दौरान लगी थी। तीस वर्षीय नटराजन ने इस सत्र में में सनराइजर्स की तरफ से चार में से केवल दो मैच खेले। यह समझा जा सकता है कि आस्ट्रेलिया दौरे में व्यस्त कार्यक्रम के कारण वह अपनी चोट से पूरी तरह नहीं उबर पाए थे। उन्हें टूर्नामेंट के बाकी मैचों में ना खेलने की सलाह दी गई थी। ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद दो महीने बेंगलुरु स्थित नैशनल क्रिकेट अकैडमी (NCA) में बिताया था। पिछले सीजन में अपनी यॉर्कर से दिग्गजों को हैरान करने वाले नटराजन ने इस सीजन 4 में से दो ही मैच खेले। उनका टीम से बाहर रहना फैंस को भी पसंद नहीं आया था। फैंस ने सोशल मीडिया पर सवाल खड़े किए थे। हालांकि, बाद में पता चला कि वह पूरी तरह फिट नहीं हैं। उन्होंने केकेआर के खिलाफ 11 अप्रैल को आखिरी मैच खेला था। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने कहा, ‘नटराजन अपनी चोट से पूरी तरह नहीं उबरे थे। वह उपचार के लिए एनसीए (राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी) गए थे लेकिन अब पता चल गया है कि भले ही उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ मैचों के लिए फिट घोषित कर दिया गया था लेकिन वह खेलने के लिए शत प्रतिशत तैयार नहीं थे।’ उन्होंने कहा, ‘उन्हें अब लंबे समय तक बाहर रहना पड़ सकता है क्योंकि उन्होंने उचित उपचार के बिना वापसी में जल्दबाजी दिखायी।’ नटराजन ने इंग्लैंड के खिलाफ एक टी20 और एक वनडे खेला था।

No comments:

Post a Comment