Sunday, April 11, 2021

पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों को 200 का स्कोर करना होगा : धोनी April 10, 2021 at 07:34PM

मुंबईचेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान (Mahendra Singh Dhoni) ने कहा कि आईपीएल 2021 (IPL) में मैचों का शाम 7.30 बजे शुरू होने का मतलब होगा कि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों को कम से कम 200 रन बनाने होंगे ताकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम दबाव में आ सके। शनिवार को यहां वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में सीएसके (Chennai Super Kings) अपने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट पर 188 रन बनाए लेकिन शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और पृथ्वी साव (Prithvi Shaw) के बीच शतकीय साझेदारी के बाद दिल्ली (Delhi Capitals) ने केवल तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। | | दिल्ली के नवनियुक्त कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनकी टीम उनके गुरू रहे धोनी की सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को 188 रनों पर रोकने में सफल रही और फिर शिखर धवन (85 रन, 54 गेंद,10 चौके, 2 छक्के) तथा पृथ्वी साव (72 रन, 38 गेंद, 9 चौके, 3 छक्के) के बीच पहले विकेट के लिए हुई 138 रनों की साझेदारी के दम पर सात विकेट से जीत दर्ज की। दिल्ली की टीम बीते सीजन में फाइनल तक पहुंची थी जबकि सुपर किंग्स प्लेऑफ (CSK Playoffs) में भी नहीं पहुंच सके थे। दिल्ली के खिलाफ धोनी का व्यक्तिगत प्रदर्शन भी निराशाजनकर रहा। वह दो गेंदें खेलकर खाता खोले बगैर पविलिटन लौटे। चेन्नई के क्षेत्ररक्षकों ने सलामी बल्लेबाज पृथ्वी साव (Prithvi Shaw Dropped Catches) के कुछ कैच गिराए, जिन्होंने बाद में इनका फायदा लेते हुए डीसी को एक तेज शुरुआत प्रदान की। मैच के बाद धोनी (Dhoni) ने कहा, 'आपको कितनी ओस का सामना करना पड़ता है, यह मायने रखता है। यही कारण है कि हम जितना संभव हो उतना रन प्राप्त करना चाहते थे। आपको आगे देखना होगा, खासकर जब आपके पास ओस है, तो आपको अतिरिक्त रन बनाने होंगे। मैच के 7.30 बजे शुरू होने का मतलब है कि सभी टीमों को कम से कम 200 का लक्ष्य दिमाग में लेकर चलना होगा।’ धोनी ने अपने गेंदबाजों की यह कहते हुए आलोचना की कि उन्होंने डीसी के सलामी बल्लेबाजों को पहले विकेट के लिए 138 रन बनाने की आजादी दी और इस दौरान उन्होंने कई चौके खाए। बकौल धोनी, 'हम बेहतर गेंदबाजी में कर सकते थे। इस मैच से गेंदबाज सीख गए होंगे कि भविष्य में उन्हें कैसी बॉलिंग करनी है।'

No comments:

Post a Comment