Sunday, April 11, 2021

SRH vs KKR: डेविड वार्नर की इस 'गलती' ने SRH को पहले मैच में हरा दिया, फैन्‍स के साथ एक्‍सपर्ट भी भड़के April 11, 2021 at 05:23PM

चेन्‍नै सनराइजर्स हैदराबाद के कप्‍तान डेविड वॉर्नर इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के अपने पहले मैच में नहीं चले। 188 रनों का टारगेट चेज करते हुए वॉर्नर की टीम ने शुरू में लड़खड़ाने के बाद पारी संभाल ली थी। जॉनी बेयरस्‍टो और मनीष पांडे प्‍लेटफॉर्म सेट कर चुके थे। मगर कोलकाता नाइट राइडर्स के पैट कमिंस ने बेयरस्‍टो को कैच कराकर SRH के लिए मुश्किल खड़ी कर दी। इसके बाद किसको बल्‍लेबाजी के लिए भेजा जाए? जरूरी रन-रेट ज्‍यादा था फिर भी वॉर्नर ने मोहम्‍मद नबी को बैटिंग के लिए भेजा। नबी ने 11 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 14 रन बनाए जो नाकाफी था। उनके आउट होने के बाद भी वॉर्नर ने 19 साल के अब्‍दुल समद के बजाय ऑलराउंडर विजय शंकर को क्रीज पर उतारा। वार्नर से शायद यहीं चूक हो गई। आते ही अब्‍दुल समद ने दिखाए तेवरविजय शंकर 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर चलते बने। टीम को अभी 38 रनों की जरूरत और थी। आखिरकार 19 साल के अब्‍दुल समद मैदान पर आए। उन्‍होंने आते ही साबित कर दिया कि उन्‍हें शंकर और नंबी से पहले भेजा जाना चाहिए था। अपनी पहली गेंद पर ही समद ने छक्‍का जड़ दिया। दो गेंद बाद उन्‍होंने कमिंस के ओवर में फिर एक छक्‍का लगाया। अगर वॉर्नर दो ओवर पहले समद को बल्‍लेबाजी करने भेज देते तो शायद नतीजा SRH के पक्ष में होता। वॉर्नर के इस फैसले पर फैन्‍स के अलावा पूर्व क्रिकेटर्स भी हैरान दिखे। आकाश चोपड़ा, इरफान पठान ने समद की बैटिंग पोजिशन को लेकर सवाल उठाए। फैन्‍स भी इस बात से नाराज थे समद को शंकर और नबी के बाद भेजा गया। 10 रन से हार गई SRHKKR ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 187 रन बनाए। नीतीश राणा के 56 गेंदों पर नौ चौकों और चार छक्कों की मदद से 80 रन और राहुल त्रिपाठी के 29 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों के सहारे 53 रनों की पारी खेली। जवाब में SRH मनीष के 44 गेंदों पर दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 61 और बेयरस्टो के 40 गेंदों पर पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 55 रन के बावजूद 20 ओवर में पांच विकेट पर 177 रन ही बना सकी।

No comments:

Post a Comment