Wednesday, April 7, 2021

आईपीएल से पहले 90 रन की पारी खेल केकेआर के इस बल्लेबाज ने की फॉर्म में वापसी April 07, 2021 at 05:13PM

नई दिल्ली कोलकाता नाइटराइडर्स टीम (Kolkata Knight Riders) के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik Scored 90 off Just 50 Balls ) आईपीएल 2021 (IPL 2021) से पहले लय में लौट आए हैं। कार्तिक के लिए यूएई में आयोजित आईपीएल 2020 (IPL 2021) अच्छा नहीं रहा था लेकिन इस बार उनकी तैयारी पूरी है। केकेआर (KKR) की टीम इस समय चेन्नै में है। पहले इंट्रा स्क्वॉड प्रैक्टिस मैच (Intra-squad practice match) में कार्तिक ने 50 गेंदों पर 90 रन की पारी खेल केकेआर (KKR) को खुश कर दिया है। कार्तिक ने शानदार पारी खेल फ्रैंचाइजी को बताने की कोशिश की है कि वह अब भी टीम के अहम प्लेयर हैं। केकेआर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर प्रैक्टिस मैच के चार मिनट का एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें दिनेश कार्तिक बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। फ्रैंचाइजी ने इसका कैप्शन लिखा, ' हमारा पहला इंट्रा स्क्वॉड प्रैक्टिस मैच और दिनेश कार्तिक का 50 गेंदों पर शानदार 90 रन।' कार्तिक ने पिछले सीजन कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था केकेआर ने आईपीएल 2021 ऑक्शन में तमिलनाडु के इस विकेटकीपर पर विश्वास जताया और उन्हें उप कप्तान की जिम्मेदारी दी। कार्तिक ने पिछले सीजन लीग के दौरान कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2020 में कुल 169 रन बनाए थे कार्तिक ने पिछले आईपीएल की 14 पारियों में कुल 169 रन बनाए थे जिसमें एक अर्धशतक शामिल था। उनका स्ट्राइक रेट 126.11 रहा था। इसके बाद दिनेश कार्तिक ने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रोफी में वापसी की। इस घरेलू टी20 टूर्नामेंट में कार्तिक के बल्ले से 183 रन निकले। कार्तिक ने 61 की औसत से रन बनाए और तमिलनाडु को खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई। विजय हजारे ट्रोफी में कार्तिक ने पांच पारियों में सिर्फ 83 रन बनाए थे।

No comments:

Post a Comment