Monday, April 5, 2021

आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में धोनी से आगे रोहित शर्मा, टॉप-5 में तीन भारतीय April 05, 2021 at 03:34AM

नई दिल्ली आईपीएल 2021 (IPL 2021) के आयोजन में कुछ ही दिन रह गए गए हैं। सभी आठों टीमों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में किसी टीम में उसके कप्तान की अहम भूमिका होती है जिसे मैच के दौरान फील्ड पर जल्दी जल्दी फैसले लेने होते हैं। यदि कोई कप्तान अपनी टीम को सफलता नहीं दिला पाता है तो उसे फ्रैंचाइजी जल्दी ही बाहर कर देती है। आईपीएल में कई कप्तान ऐसे हैं जो लंबे समय से एक ही फ्रैंचाइजी के लिए कप्तानी करते आ रहे हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि उनकी अगुआई में टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। खुद कप्तान भी आगे बढ़कर बेहतर प्रदर्शन कर टीम को प्रेरित कर रहे हैं। आइए जानते हैं आईपीएल इतिहास के सबसे सफल 5 कप्तानों के बारे में जिन्होंने कम से कम 10 मैचों में टीम के लिए कप्तानी की हो। रोहित शर्मा नंबर वन वर्ल्ड क्रिकेट में हिटमैन (Hitman) के नाम से अपन पहचान बना चुके मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई में उनकी फ्रैंचाइजी ने रेकॉर्ड 5 बार खिताब अपने नाम किया है। रोहित पिछले 8 साल से मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान हैं। रोहित की कप्तानी में मुंबई की जीत का प्रतिशत 60 .34 रहा है। रोहित ने 116 आईपीएल मैचों में मुंबई टीम का नेतृत्व किया है जिसमें से 70 मैचों में जीत मिली है। लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में टीम इंडिया के इस उप कप्तान ने अपनी कप्तानी में मुंबई को 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में चैंपियन बनाया है। स्मिथ की जीत का प्रतिशत 59.52 रहा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने इंटरनैशनल क्रिकेट के अलावा टी20 लीग में भी अपनी कप्तानी का लोहा मनवाया है। साल 2017 में एमएस धोनी (MS Dhoni) की जगह जब स्मिथ को पुणे का कप्तान बनाया गया था। स्मिथ ने अपनी कप्तानी का बेहतरीन नमूना पेश किया। आईपीएल में स्मिथ राजस्थान रॉयल्स के लिए भी कई बार कप्तानी करते हुए नजर आ चुके हैं। आईपीएल में स्मिथ ने कुल 42 मैचों में कप्तानी की है जिसमें से 25 में उनकी टीम को जीत मिली है। स्मिथ की जीत का प्रतिशत 59.52 रहा है। सचिन ने 50 से अधिक मैचों में की कप्तानी आईपीएल में मुंबई इंडियंस (MI) के मुकाबले नेशनल टीम के लिए बतौर कप्तान सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) ज्यादा सफल नहीं हुए। तेंडुलकर की कप्तानी में मुंबई को साल 2010 में फाइनल में एंट्री मिली थी जहां चेन्नै सुपरकिंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। आईपीएल में सचिन ने कुल 51 मैचों में टीम का नेतृत्व कियाहै जिसमें से 30 में उन्हें जीत मिली है। तेंडुलकर की कप्तानी में मुंबई की जीत का प्रतिशत 58.82 रहा है। 100 से अधिक मैच जीतने वाले इकलौते कप्तान हैं धोनी महेंद्र सिंह धोनी (Mahendera Singh Dhoni) एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने साल 2008 से लेकर अब तक एक ही टीम के लिए कप्तानी कर रहे हैं। धोनी की कप्तानी में चेन्नै सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) ने तीन बार खिताब (2010, 2011, 2018) जीते हैं। धोनी ने 188 आईपीएल मैचों में कप्तानी की है जिसमें से टीम को 110 मैचों में जीत मिली है। इस दौरान सीएसके (CSK) की जीत का प्रतिशत 58.11 रहा है। व्हाइट की जीत का प्रतिशत 58 से अधिक का रहा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व इंटरनैशनल खिलाड़ी कैमरन व्हाइट (Cameron White) को भले ही आईपीएल में ज्यादा मैचों में कप्तानी का मौका नहीं मिला हो बावजूद इसके जितने भी मैचों में इस कंगारू खिलाड़ी ने कप्तानी की उसमें टीम को अधिकतर में जीत मिली। व्हाइट ने आईपीएल में आरसीबी, डेक्ककन चार्जर्स और सनराइजर्स हैदराबाद टीम की कप्तानी की है। आईपीएल 2012 के बीच में कुमार संगकारा की जगह व्हाइट को सनराइजर्स हैदराबाद (Surisers Hyderabad) का कप्तान बनाया गया। 12 मैचों में व्हाइट ने कप्तानी की है जिसमें 7 में टीम को जीत मिली। इस दौरान उनकी जीत का प्रतिशत 58.33 रहा।

No comments:

Post a Comment