Wednesday, March 31, 2021

एनआईएस पटियाला में कोरोना विस्फोट, 26 ऐथलीट महामारी के शिकार March 31, 2021 at 01:39AM

नई दिल्लीभारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के सूत्र ने बुधवार को बताया कि पटियाला में राष्ट्रीय खेल संस्थान (एनआईएस) में विभिन्न स्पर्धाओं के शिविरों में हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के 380 सदस्यों में से 26 ऐथलीटों को कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाया गया है। सूत्र ने पीटीआई से कहा कि हालांकि इन 26 पॉजिटिव में से कोई भी तोक्यो ओलिंपिक के लिए जाने वाला ऐथलीट नहीं है। साई के सूत्र ने पुष्टि की कि भारतीय पुरुष मुक्केबाजी के मुख्य कोच सीए कुटप्पा और शॉट पुट कोच मोहिंदर सिंह ढिल्लों उनमें शामिल हैं जिन्हें हाल में हुए परीक्षण में पॉजिटिव पाया गया है। साई के सूत्र ने कहा, ‘हाल में एनआईएस पटियाला में करीब 380 खिलाड़ियों की कोविड-19 जांच की गई। ये जांच औचक नहीं थी बल्कि सभी की कराई गई।’ उन्होंने कहा, ‘इन 380 में से 26 ऐथलीट वायरस के लिए पॉजिटिव आए हैं लेकिन अच्छी चीज यह है कि वे ओलिंपिक जाने वाले खिलाड़ी नहीं हैं। इन पॉजिटव आए ऐथलीटों को क्वांरटीन में रखा गया है और पूरे परिसर को सैनिटाइज किया गया है।’ एनआईएस में मुख्यत: ओलिंपिक में हिस्सा लेने वाले मुक्केबाज, ट्रैक एवं फील्ड ऐथलीट और भारोत्तोलकों के अलावा अन्य स्पर्धाओं के ऐथलीट भी रहते हैं। जिन मुक्केबाजों को पॉजिटिव पाया गया है, उनमें एशियाई रजत पदक विजेता दीपक कुमार और इंडिया ओपन के स्वर्ण पदक विजेता संजीत शामिल हैं। एक अन्य सूत्र ने कहा, ‘अभी कुछ और रिपोर्ट का इंतजार है।’

No comments:

Post a Comment