Wednesday, March 31, 2021

RCB ने बनाया ग्लेन मैक्सवेल के लिए प्लान, मिडल ऑर्डर में होगा खास इस्तेमाल March 31, 2021 at 03:25AM

नई दिल्ली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के क्रिकेट डायरेक्टर माइक हेसन का मानना है कि बीच के और आखिरी ओवरों में ग्लेन मैक्सवेल की आक्रामक बल्लेबाजी उनकी टीम के लिए काफी उपयोगी साबित होगी और इससे ‘बड़े सितारों’ को खुलकर खेलने का मौका मिलेगा। औसत प्रदर्शन के बावजूद आईपीएल नीलामी में अक्सर महंगे दामों में बिकने वाले मैक्सवेल को आरसीबी ने 14 करोड़ 25 लाख रुपये में खरीदा जब पंजाब किंग्स ने उन्हें छोड़ने का फैसला किया । हेसन ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘वह शानदार हैं और बीच के ओवरों में हमें उनकी जरूरत है । उनके पास अपार अनुभव है।’ उन्होंने कहा,‘फॉर्म में रहने पर वह अपने दम पर मैच जिता सकते हैं। हमें उनकी काबिलियत का पूरा इस्तेमाल करना है। हम देख रहे हैं कि वह कैसे कर सकते हैं।’ हेसन ने कहा,‘मैं उनसे बात करूंगा और उसे उनकी भूमिका के बारे में बताऊंगा। उनके पास कौशल और अनुभव है और वह नेतृत्व करने वाले समूह का हिस्सा होंगे।’ छह फुट नौ इंच लंबे काइल जैमीसन टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड टीम के नायक रहे हैं लेकिन हेसन का मानना है कि अपने कद के चलते वह जो उछाल हासिल करेंगे, वह आरसीबी के लिए भी काफी उपयोगी साबित होगा । उन्होंने कहा,‘जिन मैदानों पर गेंद को स्विंग और उछाल मिलेंगे, वह काफी उपयोगी साबित होंगे।’उन्होंने कहा कि वह कप्तान विराट कोहली के फॉर्म से बहुत खुश हैं जो इस सत्र में पारी की शुरूआत करेंगे। उन्होंने कहा,‘वह इस बार शीर्ष क्रम पर उतरेगा और वह शानदार फॉर्म में भी है। इंग्लैंड के खिलाफ उसने टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया और उम्मीद है कि यह लय जारी रहेगी।’

No comments:

Post a Comment