Thursday, March 18, 2021

भारत ने जमैका भेजीं कोविड-19 वैक्सीन, गेल ने पीएम मोदी को बोला - थैंक्स March 18, 2021 at 06:24PM

नई दिल्लीदुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार (Chris Gayle) ने कैरेबियाई देशों में कोरोना वैक्सीन देने के लिए भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा किया है। वेस्टइंडीज के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने एक वीडियो मेसेज में पीएम मोदी और भारत के लोगों का धन्यवाद दिया। क्रिकेट जगत में 'यूनिवर्स बॉस' के नाम से मशहूर गेल ने कहा, 'कोरोना वैक्सीन देने के लिए मैं भारत सरकार, पीएम मोदी और भारत की जनता का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। हम इस फैसले की सराहना करते हैं।' पढ़ें, कोरोना वायरस के खिलाफ मुहिम में भारत अहम भूमिका निभा रहा है और कैरेबियाई देशों को बड़ी संख्या में कोरोना वैक्सीन की खुराक मुफ्त में मुहैया करा रहा है। ‘वैक्सीन मैत्री’ अभियान के तहत स्वदेशी कोरोना वैक्सीन भारत सरकार दूसरे देशों को मुहैया कराने में जुटी है। जमैका से पहले भारत और भी कई देशों को कोरोना वैक्सीन की डोज डोनेट कर चुका है। इसमें भूटान, मालदीव, मॉरीशस, बहरीन, नेपाल, बांग्लादेश, कनाडा और श्रीलंका शामिल हैं। इससे पहले वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स ने भी कैरेबियाई देशों में कोरोना वैक्सीन पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद दिया था।

No comments:

Post a Comment