Tuesday, March 16, 2021

WI vs SL: तीसरे वनडे में धीमे ओवर रेट के लिए श्रीलंका टीम पर लगा जुर्माना March 15, 2021 at 11:19PM

दुबईवेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में धीमी ओवर गति के लिए श्रीलंका पर मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। श्रीलंका के हरफनमौला धनुष्का गुणतिलका को भी मैच में निकोलस पूरन के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करने पर फटकार लगाई गई। श्रीलंका को इस मैच में 5 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी। आईसीसी एलीट पैनल के मैच रेफरी रिची रिचर्ड्सन ने जुर्माना लगाया। श्रीलंका की टीम निर्धारित समय में दो ओवर पीछे रह गई थी। आईसीसी ने एक बयान में कहा, ‘खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिए आईसीसी की आचार संहिता के तहत खिलाड़ियों पर धीमी ओवर गति के लिए प्रति ओवर 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है। इसके अलावा आईसीसी पुरुष वर्ल्ड कप सुपर लीग खेलने की शर्तों के तहत धीमी ओवर गति में हर ओवर पर एक अंक का दंड भी मिलता है। श्रीलंका पर दो अंकों का दंड लगाया गया है।’ पढ़ें, गुणतिलका को इसी मैच में आईसीसी आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया। बयान में कहा गया, ‘गुणतिलका को आईसीसी आचार संहिता की धारा 2.5 के उल्लंघन का दोषी पाया गया जो अंतरराष्ट्रीय मैच में आउट होने वाले बल्लेबाज को उकसाने वाली भाषा , हरकत या हाव भाव के प्रयोग से संबंधित है।’ आईसीसी ने कहा, ‘इसके साथ ही गुणतिलका के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जोड़ दिया गया।’ यह घटना वेस्टइंडीज की पारी के 35वें ओवर की है जब पूरन के आउट होने पर गुणतिलका ने अपशब्दों का प्रयोग किया।

No comments:

Post a Comment