Friday, March 12, 2021

रोहित शर्मा ने गेंदबाजों की जमकर की धुनाई, शेयर किया वीडियो March 12, 2021 at 12:47AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन को तैयार हैं। मेजबान भारत और इंग्लैंड () के बीच सीरीज का पहला मैच शुक्रवार यानी आज शाम को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा। इस मैच से पूर्व रोहित ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रैक्टिस का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह बेहतरीन लय में दिखा रहे हैं। रोहित लंबे-लंबे चौके और छक्के जड़ते दिख रहे हैं। इस वीडियो को रोहित ने एक घंटे पहले अपलोड किया है जिसे 4 लाख 40 हजार से अधिक लोग लाइक्स कर चुके हैं। केएल राहुल के साथ ओपनिंग करेंगे रोहित शर्मा रोहित इस मैच में केएल राहुल के साथ ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मैच की पूर्व संध्या पर वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित और राहुल के ओपनिंग करने की बात कही थी। गप्टिल के रेकॉर्ड पर होगी रोहित की नजर इस टी20 सीरीज में रोहित की नजर न्यूजीलैंड के विस्फोटक ओपनर मार्टिन गप्टिल (Martin Guptil) के सर्वाधिक छक्कों के रेकॉर्ड पर होगी जिन्होंने टी20 में अब तक 139 छक्के लगाए हैं। रोहित के नाम 127 छक्के हैं। टी20 इंटरनैशनल में सबसे अधिक छक्के जड़ने के मामले में गप्टिल के बाद रोहित दूसरे नंबर पर हैं। 14 बार टी20 में भिड़ चुकी हैं भारत और इंग्लैंड की टीमें टी20 से पहले भारत और इंग्लैंड की टीमों के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी जिसमें मेजबान टीम इंडिया ने 3-1 से जीत दर्ज की थी। क्रिकेट के सबसे छोटबे फॉर्मेट यानी टी20 में दोनों टीमें अब तक 14 बार भिड़ चुकी हैं जिसमें दोनों को सात-सात मैचों में जीत और हार मिली है।

No comments:

Post a Comment