Friday, March 12, 2021

वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत को हारता देख जब फैंस ने लगा दी थी स्टेडियम में आग March 12, 2021 at 06:08PM

नई दिल्ली13 मार्च की तारीख क्रिकेट इतिहास में वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच से जुड़ी है। ऐसा मैच जिसमें भारत और श्रीलंका की टीमें आमने-सामने थीं लेकिन हार-जीत का फैसला स्कोरबोर्ड से नहीं बल्कि बवाल के बाद लेना पड़ा था। क्रिकेट इतिहास में साल 1996 का वर्ल्ड कप सेमीफाइनल ऐसा ही मैच है जो स्कोरबोर्ड के अलावा किसी और वजह से चर्चा में रहा। कोलकाता में वनडे वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मैच भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया था। वही वर्ल्ड कप जिसमें पहली बार श्रीलंका ने फाइनल में जगह बनाई थी। पढ़ें, ईडन गार्डन्स मैदान में श्रीलंकाई टीम ने 8 विकेट पर 251 रन बनाए। अरविंद डि सिल्वा (66) और रोशन महानमा (58) ने अर्धशतक जड़े। भारतीय मीडियम पेसर जवागल श्रीनाथ ने 34 रन देकर 3 विकेट झटके जबकि दिग्गज सचिन तेंडुलकर ने 2 विकेट अपने नाम किए। अनिल कुंबले और वेंकटेश प्रसाद को 1-1 विकेट मिला। 252 रन के टारगेट का पीछा करते हुए सचिन ने 65 रन की शानदार पारी खेली। संजय मांजरेकर (25) और विनोद कांबली (10*) ही दहाई के आंकड़े में पहुंच सके। भारत के 8 विकेट मात्र 120 रन तक गिर गए, आखिर में जब मैच श्रीलंका के पक्ष में जाने लगा तो भारतीय फैंस ने बवाल शुरु कर दिया। पढ़ें, मैदान में बोतलें फेंकी गईं, इतना ही नहीं कुर्सियों तक को आग के हवाले कर दिया। भारत की पारी के तब 34.1 ओवर ही हुए थे और 2 विकेट शेष थे लेकिन दर्शकों के बवाल के कारण मैच को बीच में रोकना पड़ा। दर्शकों को जब लगा कि अब भारत का यह मैच जीत पाना मुश्किल है तो ने स्टेडियम में बवाल मच गया। स्टेडियम में गुस्साई भीड़ ने कई सीटों को आग लगा दी। मैच को तुरंत ही रोकना पड़ा और मैच रेफरी क्लाइव लॉयड ने श्रीलंका को विजेता घोषित कर दिया।

No comments:

Post a Comment