Thursday, February 25, 2021

PSL: कराची की टीम ने गंवाया रिव्यू, अंपायर अलीम डार ने मनाया जश्न! February 25, 2021 at 07:37PM

कराची अलीम डार की गिनती के चोटी के अंपायरों में होती है। पाकिस्तान सुपर लीग 2021 में इस्लामाबाद यूनाइटेड और कराची किंग्स के बीच बुधवार को हुए मुकाबले में उनका एक सेलिब्रेशन वायरल हो रहा है। कराची की टीम ने एक फैसले के खिलाफ रीव्यू लेने का फैसला किया था लेकिन तीसरे अंपायर ने डार के फैसले को सही ठहराया। मैच खत्म होने में एक ओवर बाकी था। इस्लामाबाद की टीम ने कराची के स्कोर 196 की बराबरी कर ली थी। तब गेंद आसिफ अली के पैड पर लगी और वह रन लेने के लिएदौड़े। कराची ने LBW की अपील की अंपायर ने इसे नकार दिया तो टीम ने DRS लेने का फैसला किया। अलीम डार ने इसका इशारा कर दिया। रिव्यू में साफ हुआ कि गेंद उनके बल्ले से लगकर पैड से टकराई थी। इसके बाद अलीम डार ने मजेदार रिऐक्शन दिया। इस मैच में इस्लामाबाद की टीम ने पाकिस्तान सुपर लीग में अपना सर्वाधिक लक्ष्य हासिल किया। यह इस साल लीग में इस्लामाबाद की टीम की दूसरी जीत थी। कराची ने शरजील खान ने 59 गेंद पर 105 रन बनाए। कप्तान बाबर आजम ने 54 गेंद पर 62 रन बनाए। जवाब में इस्लामाबाद का एक समय पर स्कोर दो विकेट पर 13 रन था इसके बाद एलेक्स हेल्स ने 21 गेंद पर 46 रन बनाए। और फहीम अशरफ ने 15 गेंद पर 25 रन बनाकर मैच जितवाया।

No comments:

Post a Comment