Thursday, February 25, 2021

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट और कोच ने मैच रेफरी से की बात, अंपायरों के फैसलों में हो 'निरंतरता' February 24, 2021 at 10:22PM

अहमदाबाद इंग्लैंड के कप्तान जो रूट और मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ से मुलाकात कर अंपायरों के फैसलों में 'निरंतरता' को लेकर बात की। ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक रूट और सिल्वर बुधवार को मैच के पहले दिन के बाद मैच रेफरी से मिले। ये दोनों मैच के पहले दिन तीसरे अंपायर के दो फैसलों से नाखुश थे। इंग्लैंड ऐंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर कहा- 'इंग्लैंड के कप्तान और मुख्य कोच ने मैच रेफरी से मुलाकात की। कप्तान और कोच ने माना कि अंपायरों को काफी चुनौतियों को सामना करना पड़ता है। लेकिन फैसले लेने की प्रक्रिया में निरंतरता होनी चाहिए। मैच रेफरी ने भी कहा कि कप्तान अंपायरों से सही सवाल पूछ रहे थे।' भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर स्लिप में बेन स्टोक्स ने कैच पकड़ने का दावा किया। लेकिन रीप्ले देखने के बाद तीसरे अंपायर ने फैसला दिया कि गेंद जमीन को छू गई है। इंग्लैंड की टीम इससे काफी निराश नजर आई। इसके अलावा बेन फोक्स ने रोहित शर्मा को तेजी से स्टंप करने की कोशिश की। हालांकि टीवी अंपायर ने इसे भी नॉट आउट करार दिया। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्राउली ने माना कि मेहमान टीम पहले दिन के खेल के बाद कई करीबी फैसले उनके पक्ष में नहीं जाने से निराश थी। उन्होंने वर्चुअल मीडिया कॉन्फ्रेंस में कहा, 'जी, यह बहुत निराश करने वाला था। हम मैच में पिछड़ रहे थे ऐसे में 50-50 फैसलों के हमारी तरफ जाने की जरूरत थी। और आज ये फैसले उनकी तरफ गए। यह निराशाजनक रहा क्योंकि हम किसी भी कीमत पर जीतना चाहते हैं और ऐसे फैसले हमें नुकसान पहुंचाते हैं। उम्मीद है कि दूसरे दिन हम बेहतर खेलेंगे और हमें इस 50-50 की जरूरत नहीं होगी।'

No comments:

Post a Comment