Monday, February 22, 2021

सरनदीप सिंह ने बताया, टीम सिलेक्शन मीटिंग में कैसा होता था विराट कोहली का व्यवहार February 21, 2021 at 10:35PM

भारतीय कप्तान विराट कोहली बेशक दुनिया के सबसे शानदार बल्लेबाजों में शामिल हैं। मैदान पर कोहली के खेल और जुनून पर कभी सवाल नहीं उठते लेकिन उनके रवैये को लेकर वह अकसर आलोचकों के निशाने पर रहते हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 70 शतक और 22 हजार रन बना चुके कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लंबा सफर तय किया है। टीम इंडिया के पूर्व चयनकर्ता सरनदीप ने बताया है कि टीम सिलेक्शन के दौरान कोहली का व्यवहार कैसा रहता था। सरनदीप ने कहा कि कोहली अपनी बात कहने से पहले सबको सुना करते थे। सरनदीप ने स्पोर्टसकीड़ा के फेसबुक पेज पर कहा, 'बात जब विराट कोहली की आती है तो टीम मीटिंग 1 सवा घंटे की होती थी। विराट एक अच्छे श्रोता हैं। मुझे नहीं पता कि लोग उनके बारे में कैसी बातें करते हैं। अगर आप उन्हें मैच के दौरान देखते हैं तो वह हमेशा जोश में नजर आते हैं। तो ऐसा लगता है कि वह हमेशा गर्म रहते हैं और किसी की नहीं सुनते। लेकिन ऐसा नहीं है, वह काफी विनम्र हैं। वह जैसा मैदान पर दिखते हैं और व्यवहार करते हैं निजी जीवन में वैसे बिलकुल नहीं हैं। सिलेक्शन मीटिंग में भी वह काफी विनम्र रहते थे। वह सबको ध्यान से सुनते थे और फिर किसी फैसले पर पहुंचते थे।' सरनदीप ने यहां तक बताया कि विराट और अनुष्का अपने घर को कैसे मैनेज करते हैं, वह भी बिना किसी नौकर के। सरनदीप ने कहा, 'उनके घर पर कोई नौकर नहीं है। वह और उनकी पत्नी सभी को खुद खाना परोसते हैं। आपको और क्या चाहिए? विराट हमेशा आपके साथ बैठते हैं, आपके साथ बाहर डिनर करने जाते हैं। बाकी सभी खिलाड़ियों के मन में उनके लिए बहुत सम्मान है। वह काफी डाउन-टु-अर्थ और इच्छा-शक्ति वाले इनसान हैं।'

No comments:

Post a Comment