Sunday, February 21, 2021

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में पहला टी20 कल, 15 करोड़ के काइल जैमीसन पर होगी नजर February 20, 2021 at 10:22PM

क्राइस्टचर्च न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया (New Zealand vs Australia T20 Series) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 22 फरवरी से होगी। यह मुकाबला क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा। सीरीज को लेकर दोनों टीमें इस समय जमकर प्रैक्टिस कर रही हैं। इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों की कुछ तस्वीरें अपने ऑफिशियल ट्वटिर हैंडल पर अपलोड की जिसमें वह बल्लेबाजी और गेंदबाजी का अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं। एक ओर जहां कप्तान केन विलियमसन अपनी बैटिंग को धार देते हुए दिखाई दे रहे हैं वहीं दूसरी ओर ऑलराउंडर जेम्स नीशम गेंदबाजी नेट्स में दिखाई दे रहे हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) ने हाल में टीम की टी20 जर्सी भी लॉन्च की थी। कीवी खिलाड़ी पहली बार इस जर्सी के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में पहने हुए मैदान पर नजर आएंगे। मेजबान कीवी टीम की अगुआई विलियमसन (Kane Williamson) करेंगे वहीं मेहमान ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी आरोन फिंच (Aaron Finch) के हाथों में होगी। न्यूजीलैंड की टीम में पेसर ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी और मार्टिन गुपटिल जैसे धुरंधर खिलाड़ी हैं। काइल जैमीसन पर रहेगी नजरें सभी की नजरें पेसर काइल जैमीसन (Kyle Jamieson) पर रहेगी। जैमीसन को हाल में आईपीएल 2021 (IPL 2021 Auction) के लिए खिलाड़ियों की नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने 15 करोड़ में अपने साथ जोड़ा है। जैमीसन ने अब तक 4 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं।

No comments:

Post a Comment