Thursday, February 11, 2021

ISL: मौरिसियो के 'डबल' से ओडिशा ने केरल को ड्रॉ पर रोका February 11, 2021 at 05:38PM

फातोर्दाब्राजीलियन फॉरवर्ड डिएगो मौरिसियो () के दो गोलों की मदद से ओडिशा एफसी ने गुरुवार को (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नमेंट के मुकाबले में केरला ब्लास्टर्स को 2-2 से ड्रॉ पर रोक दिया। ओडिशा के लिए मौरिसियो ने 45वें और 74वें मिनट में गोल किए जबकि ब्लास्टर्स के लिए जॉर्डन मरे ने 52वें और गैरी हूपर ने 68वें मिनट में गोल दागे। ब्लास्टर्स को 17 मैचों में सातवीं बार अंक बांटने पड़े। टीम के अब 16 अंक हो गए हैं और वह नौवें नंबर पर पहुंच गया है। उसे एक स्थान का फायदा हुआ है। उसने एससी ईस्ट बंगाल को 10वें स्थान पर धकेला। ओडिशा को 16 मैचों में छठी बार ड्रॉ खेलना पड़ा है और टीम नौ अंकों के साथ सबसे नीचे 11वें नंबर पर है। देखें, ओडिशा टीम इस मैच में तीन जबकि केरला दो बदलाव के साथ उतरी। केरला ने दूसरे मिनट में ही मौका बनाने की कोशिश की। जैक्सन सिंह 10वें मिनट में और इसके पांच मिनट बाद ही गोमेज केरला के लिए मिले मौके को भुनाने में विफल रहे। फिर मौरिसियो ने 45वें मिनट में राइट कॉर्नर से जैरी के असिस्ट पर शानदार गोल करते हुए हाफ टाइम की समाप्ति तक ओडिशा को 1-0 की लीड दिला दी। मौरिसियो का यह सीजन का आठवां गोल है और वह इस सीजन में ओडिशा के टॉप स्कोरर बने हुए हैं। केरला ने हालांकि दूसरे हाफ के शुरू होने के कुछ देर बाद ही जॉर्डन मरे के गोल की बदौलत मुकाबले में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली। केरला टीम ने 68वें मिनट में अपनी बढ़त को 2-1 तक पहुंचा दिया, जब इंग्लिश फॉरवर्ड हूपर ने आईएसएल में अपना 50वां मैच खेल रहे मिडफील्डर सहल अब्दुल समद के असिस्ट पर गोल किया।

No comments:

Post a Comment