Thursday, February 11, 2021

कोहली की शिकायत के बाद, BCCI ने SG से कहा गेंद की क्वॉलिटी में करो सुधार February 10, 2021 at 10:52PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने Sanspareils Greenlands (SG) से अपनी गेंदों की क्वॉलिटी की समीक्षा करने को कहा है। यही कंपनी वह गेंद बना रही है जो भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में इस्तेमाल हो रही है। भारतीय कप्तान विराट कोहली और वरिष्ठ ऑफ-स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एसजी गेंदों की क्वॉलिटी को लेकर शिकायत दर्ज की थी। पहले टेस्ट के बाद इन्होंने कहा गेंदों की क्वॉलिटी को लेकर नाराजगी जताई थी। एसजी के मार्केटिंग निदेशक पारस आनंद ने कहा कि बीसीसीआई ने उनसे मामले को देखने को कहा है। आनंद ने कहा, 'हमने उन्हें कहा है कि हम इसे परखेंगे। कुछ खिलाड़ियों ने चूंकि पिच के बारे में भी शिकायत की है तो हमें इस तरह की पिच पर भी गेंद के रिऐक्शन को देखना होगा।' उन्होंने कहा कि वह गेंद को परखेंगे और उसे बेहतर करने की कोशिश करेंगे। साथ ही गेंद की मजबूती और टिकाऊपन की भी जांच करेंगे। उन्होंने कहा, 'हम बेशक ऐसी गेंद बनाएंगे जो टिक सके। हम गेंद की सिलाई के लिए ऐसा मैटिरियल तालशेंगे जो हार्ड और खुरदरी पिच पर भी टिक सके और उसे झेल सके।' शिकायत के बावजूद पहले टेस्ट के लिए आई कुछ गेंदें दूसरे टेस्ट में भी इस्तेमाल की जाएंगी। इसकी बड़ी वजह दोनों टेस्ट मैचों के बीच मौजूद कम वक्त है। सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच भी शनिवार से चेन्नै में ही खेला जाएगा।

No comments:

Post a Comment