Sunday, February 7, 2021

इस नेक काम को आगे आए ऋषभ पंत, मैच फीस देने का किया ऐलान February 07, 2021 at 08:31PM

नई दिल्ली टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत () ने उत्तराखंड में ग्लेशियर फटने () से हुई तबाही पर शोक जताया है। पंत ने पीड़ितों की मदद के लिए अपनी मैच फीस डोनेट करने का ऐलान किया है। उत्तराखंड के चमौली जिले के तपोवन इलाके में रविवार सुबह ग्लेशियर फटने से 150 के करीब लोग लापता हैं। कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। पंत ने ट्वीट किया- 'उत्तराखंड में हुई जनहानि से काफी दुखी हूं। बचाव कार्य के लिए मैं अपनी मैच फीस देने का ऐलान करता हूं। साथ ही लोगों ने मदद के लिए हाथ बढ़ाने का आग्रह करता हूं।' पंत शतक से चूके बल्लेबाजी की बात करें तो ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ मैच के तीसरे दिन शतक से चूक गए। उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 91 रन की पारी खेली। उन्होंने चेतेश्वर पुजारा (73) के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 119 रन भी जोड़े। रविवार को तपोवन-रेनी इलाके में ग्लेशियर फटने से धौलीगंगा और अलकनंदा नदी में भारी बाढ़ आ गई। इससे घरों और ऋषिगंगा पावर प्रॉजेक्ट को काफी नुकसान हुआ। आईटीबीपी के डायरेक्टर जनरल एसएस देसवाल ने कहा, 'अनुमान है कि पावर प्रोजेक्ट पर करीब 100 लोग काम कर रहे थे, 9-10 शव बरामद हो चुके हैं।' चमौली के एसपी यशवंत चौहान ने बताया, 'बचाव कार्य को अचानक रोकना पड़ा क्योंकि धोली गंगा में पानी का स्तर अचानक बढ़ गया था।' इस बीच, तपोवन हाइड्रो-इलेक्ट्रिक, पावर डैम, जिसे ऋषिगंगा प्रॉजेक्ट भी कहा जाता है, पूरी तरह से बह गया है। एयरफोर्स की शुरुआती रिपोर्ट में यह बात सामने आई है। चेन्नै में जारी पहले टेस्ट मैच (India vs England) में भारत ने पहली पारी में 337 रन बनाए। इंग्लैंड ने पहली पारी में 578 रन बनाए थे। भारत की ओर से चौथे दिन के खेल में वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने नाबाद 85 रन बनाए।

No comments:

Post a Comment