Sunday, February 7, 2021

Azharuddin Birthday: 58 साल के हुए टीम इंडिया के पूर्व कप्तान, जानें उनकी खास बातें February 07, 2021 at 05:55PM

नई दिल्ली आज मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) का 58वां जन्मदिन है। भारत के सबसे सफल कप्तानों में शुमार अजहरुद्दीन आज ही के दिन 8 फरवरी 1963 को हैदराबाद में हुआ था। अजहर ने क्रिकेट के मैदान से संसद (Azhar MP) तक का सफर तय किया। अजहर की जिंदगी में कई बदलाव में आए। 'वंडर बॉय ऑफ क्रिकेट'- जब इस खिलाड़ी ने खेलना शुरू किया तो इसी नाम से पहचान बनाई। कलाई का जादूगर। सीधी गेंद को मिड-विकेट पर मारना हो या फिर ओवर पिच गेंद को ऑफ साइड पर बाउंड्री लाइन के बाहर भेजना, मोहम्मद अजहरुद्दीन इस सबमें माहिर थे। अजहर जब अपने पूरे फ्लो में बल्लेबाजी कर रहे होते तो उन्हें देखना आंखों को सुकून देने वाला होता। अपने पहले तीन टेस्ट मैचों में तीन शतक लगाकर अजहर ने रेकॉर्ड बना दिया। ऐसा रेकॉर्ड जो अभी तक कायम है। अजहरुद्दीन ने भारत के 334 वनडे में 36.92 से ज्यादा के औसत से 9378 रन बनाए। उन्होंने वनडे में 7 सेंचुरी और 58 हाफ सेंचुरी लगाईं। वहीं 99 टेस्ट में उनके बल्ले से 45.03 की औसत से 6215 रन बनाए। अजहर ने 22 सेंचुरी और 21 हाफ सेंचुरी लगाईं। मैच-फिक्सिंग का आरोप अजहरुद्दीन का नाम साल 2000 में मैच फिक्सिंग में आया। इसके बाद उन पर लाइफ टाइम पर बैन लगा दिया गया। हालांकि साल 2012 में आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट ने इस बैन को खारिज कर दिया। हालांकि तब तक उनका करियर समाप्त हो चुका था।

No comments:

Post a Comment