Monday, February 1, 2021

फील्डिंग कोच आर. श्रीधर ने क्यों कहा- ऋषभ पंत आपको 'हार्ट अटैक' भी दे सकते हैं February 01, 2021 at 07:26PM

नई दिल्ली भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज की तारीफ और आलोचना तो खूब सुनी, पढ़ी और देखी होगी आपने, लेकिन टीम इंडिया के फील्डिंग कोच का अंदाज सबसे निराला है। एक शो के दौरान जो बातें पंत के बारे में कहीं वह अक्सर फैंस के बीच कही जाती होंगी। अगर आप सोच रहे हैं कि उन्होंने ऐसा क्या कह दिया हो तो बता दें कि श्रीधर ने पंत को महान पैकेज तो बताया ही साथ ही खूबियां और खामियां भी गिना दी। उनका अंदाज हालांकि कहीं से भी नेगेटिव नहीं कहा जा सकता है। भारत और इंग्लैंड के बीच शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से ठीक पहले उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स के एक शो पर इस युवा विकेटकीपर के बारे में कहा- वह सबसे विस्फोटक और निडर बल्लेबाजों में शामिल हैं। साथ ही श्रीधर ने कहा, 'वह ऐसे खिलाड़ी हैं जो आपको दिल का दौरा दे सकते हैं। वह आपका दिल जीत सकते हैं और तोड़ सकते हैं। उनके अंदर वो खासियत है कि वह आपको ऐसे पल भी दे सकता है जो आपकी सांस को रोक दें।' पढ़ें- फील्डिंग कोच ने पंत की विकेटकीपिंग पर बात करते हुए कहा- अब पंत ने अपनी विकेटकीपिंग में आधे घंटे या एक घंटे अतिरिक्त काम करने के लिए अपनी बल्लेबाजी का बलिदान दिया। उनके लिए यह बहुत अच्छी खबर है। उनकी कीपिंग पहले से बेहतर होने की राह पर हैं। पढ़ें- उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनकी बैटिंग की तो खूब तारीफ हुई, लेकिन विकेटकीपिंग को लेकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। उन्होंने विकेट के पीछे कई कैच के अहम मौके गंवाए थे। उन्होंने इस दौरे पर 91 और नाबाद 89 रनों की पारी खेलकर भारत की 2-1 की सीरीज जीत में खास भूमिका निभाई थी। उनके नाम 3 मैचों में दो हाफ सेंचुरी समेत 274 रन थे।

No comments:

Post a Comment