Monday, February 1, 2021

गंभीर की भविष्यवाणी, टेस्ट सीरीज में होगा इंग्लैंड का सफाया February 01, 2021 at 12:37PM

नई दिल्ली भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का कहना है कि इंग्लैंड की टीम आगामी चार मैचों की सीरीज में भारत () के खिलाफ शायद ही कोई मुकाबला जीत पाए। उन्होंने टेस्ट सीरीज को लेकर भविष्यवाणी की है जिसमें वह भारत को आसानी से जीतता हुआ बता रहे हैं। गंभीर का कहना है कि भारत यह सीरीज 3-0 या फिर 3-1 से जीतेगा। गंभीर ने कहा कि सिर्फ गुलाबी गेंद (Pink Ball Test) से खेले जाने वाले टेस्ट मैच में वह इंग्लैंड को 50-50 चांस दे रहे हैं वह भी परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए। उन्होंने कहा, 'जिस तरह का स्पिन आक्रमण इंग्लैंड (England Spinners in India Series) के पास है, मुझे नहीं लगता है कि वह कोई भी टेस्ट मैच जीत सकते हैं।' इंग्लैंड की टीम में डोम बेस, जैक लीच और मोईन अली के रूप में तीन स्पिनर्स हैं। स्टार स्पोर्ट्स के शो गेम प्लान में गंभीर ने कप्तान विराट कोहली की भी खूब तारीफ की। उन्होंने बताया कि कैसे विराट की कप्तानी में टीम इंडिया लगातार बेहतर होती गई है। गंभीर ने कहा, 'बार, बार मैं यह कहता हूं कि विराट कोहली एक लीडर हैं! लेकिन मुझे लगता है कि जो टीम उन्हें मिली है वह उससे भी बहुत ज्यादा खुश होंगे। लेकिन साथ ही यह मानना पड़ेगा कि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में बहुत अच्छा किया है।' गंभीर हालांकि कोहली की टी20 कप्तानी की कई बार आलोचना कर चुके हैं। उन्होंने कहा, 'मैंने हमेशा से उनकी टी20 कप्तानी पर सवाल उठाए हैं। लेकिन कभी 50 ओवर या उनकी टेस्ट मैच कप्तानी पर मुझे कोई संदेह नहीं है। भारतीय टीम ने उनकी कप्तानी में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। खास तौर पर टेस्ट क्रिकेट में। मुझे पूरा यकीन है कि भारतीय टीम उनकी कप्तानी में और बेहतर होती चली जाएगी, खास तौर पर रेड बॉल क्रिकेट में।' गंभीर ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बारे में बात करते हुए कहा, 'कोई भी क्रिकेटर आपसे यही कहेगा, बात शतक बनाने की नहीं होती है, बात उन रनों की होती है जो आप अपनी टीम को जितवाने के लिए बनाते हैं। यह बात सही है कि इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि विराट ने ऑस्ट्रेलिया में बल्लेबाजी की है या नहीं, बेशक वह करना चाहते लेकिन सबसे जरूरी यह है कि वह इंग्लैंड सीरीज को लेकर काफी उत्साहित होंगे। वह इंग्लैंड सीरीज की महत्ता जानते हैं। उन्हें पता है कि भारत को अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वॉलिफाइ करना है तो यह सीरीज कितनी अहम है।' इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट के बारे में बात करते हुए गंभीर ने कहा, 'उनके लिए यह बिलकुल अलग तरह की चुनौती होगी। हां, उन्होंने श्रीलंका में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन यहां उन्हें जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाज का सामना करना होगा। इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन का, जिनका आत्मविश्वास ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन करने के बाद काफी बढ़ा होगा। मुझे पूरा यकीन है कि रूट के लिए भारत में बल्लेबाजी करना पूरी तरह अलग होगा।' भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 5 फरवरी से चेन्नै में होगा। सीरीज का दूसरा मैच भी इसी मैदान पर खेला जाएगा। इसके बाद बाकी के दो मैच अहमदाबाद में खेले जाएंगे।

No comments:

Post a Comment