Saturday, January 9, 2021

श्रीलंकाई स्पिनर अकिला धनंजय को ICC ने दी राहत, फिर कर सकेंगे गेंदबाजी January 08, 2021 at 10:00PM

दुबई श्रीलंकाई () को संदिग्ध ऐक्शन में सुधार करने और इसके पुन: मूल्यांकन के बाद इंटरनैशनल क्रिकेट में गेंदबाजी शुरू करने की अनुमति दी गई है। यह जानकारी इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (International Cricket Council) ने शुक्रवार को दी। धनंजय के बोलिंग ऐक्शन की रिपोर्ट 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ गॉल में 14 से 18 अगस्त तक हुए टेस्ट मैच के दौरान की गई थी जिसके बाद उन्हें एक साल के लिए गेंदबाजी से प्रतिबंधित कर दिया गया था। आईसीसी ने एक बयान में कहा, ‘एक विशेषज्ञ पैनल ने श्रीलंका क्रिकेट () द्वारा मुहैया कराए गए धनंजय के गेंदबाजी ऐक्शन की फुटेज को देखा क्योंकि कोविड-19 (Covid-19) के कारण लगी विभिन्न पाबंदियों के कारण आईसीसी मान्यता प्राप्त केंद्र पर आकलन संभव नहीं था।’ इसके अनुसार, ‘पैनल ने निष्कर्ष निकाला कि उनके बोलिंग ऐक्शन में कोहनी का घुमाव 15 डिग्री के अंदर तक था जो आईसीसी () गेंदबाजी नियमों के अंतर्गत था।’ धनंजय को पहली बार संदिग्ध ऐक्शन के कारण दिसंबर 2018 में गेंदबाजी से प्रतिबंधित किया गया था। गेंदबाजी ऐक्शन में सुधार किए जाने के बाद उनके एक्शन का आकलन किया गया और फरवरी 2019 में उन्हें गेंदबाजी फिर से शुरू करने की अनुमति दी गई जिसके बाद सितंबर पर उन पर 12 महीने का प्रतिबंध लगाया गया।

No comments:

Post a Comment