Saturday, January 9, 2021

India vs Australia: लंबी हुई चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट, पंत और जडेजा का नाम भी शामिल January 08, 2021 at 10:50PM

सिडनी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम के सामने खिलाड़ियों की चोट एक बड़ी समस्या के रूप में सामने आ रही है। शनिवार को सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और विकेटकीपर का नाम भी चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गया। दोनों खिलाड़ी शॉट बॉल खेलते समय चोटिल हो गए थे। जडेजा के बाएं अंगूठे में बल्लेबाजी करते हुए चोट लग गई। उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया। जडेजा न सिर्फ बैटिंग बल्कि गेंदबाजी और फील्डिंग के लिहाज से भी भारतीय टीम के लिए काफी अहम हैं। टीम इंडिया ने जडेजा की जगह मयंक अग्रवाल को फील्डिंग के लिए उतारा। जडेजा बाद में ड्रेसिंग रूम में अंगूठे में पट्टी बांधे नजर आए। इसके साथ ही ऋषभ पंत के स्थान पर टीम प्रबंधन ने ऋद्धिमान साहा को विकेटकीपिंग के लिए उतारा। पंत को पैट कमिंस की गेंद पर कोहनी पर चोट लग गई थी। गेंद लगते ही पंत काफी दर्द में नजर आ रहे थे। टीम फिजियो ने पंत की जांच भी की। पंत ने भारत के लिए 67 गेंद पर 36 रन की पारी खेली। भारत ऑस्ट्रेलिया के स्कोर 338 के जवाब में 244 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया को 94 रन की बढ़त मिली है। इससे पहले भारतीय टीम के इस दौरे से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उमेश यादव चोट के कारण वापस लौट आए हैं। केएल राहुल भी प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए थे और वह भी अब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम का हिस्सा नहीं हैं।

No comments:

Post a Comment