Monday, January 4, 2021

गेल ने की रहाणे की तारीफ, बोले- AUS सीरीज में वापसी को चाहिए था दम January 03, 2021 at 11:15PM

नई दिल्लीवेस्टइंडीज के धुरंधर बल्लेबाज ने भारतीय टेस्ट टीम के कार्यवाहक कप्तान को बधाई दी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में मिली करारी शिकस्त के बाद रहाणे की कप्तानी में भारतीय टीम ने दूसरा टेस्ट मैच 8 विकेट से जीता। विराट कोहली ने सीरीज में केवल पहला टेस्ट मैच खेला जिसके बाद वह पैटरनिटी लीव पर स्वदेश लौट गए। उनकी गैरमौजूदगी में रहाणे टीम की कमान संभाल रहे हैं। गेल ने एक अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा कि जब भारतीय टीम सीरीज के पहले टेस्ट मैच में 36 रन पर ऑलआउट हो गई थी, तो काफी कुछ कहा गया। उन्होंने कहा, 'मैं सच कहूं तो पूरा मैच मैंने नहीं देखा। पिछले मैच (एडिलेड टेस्ट) की बात करूं तो टीम इंडिया दूसरी पारी में 36 रन ही बना सकी। इसके बाद उसके खिलाड़ियों के बारे में काफी कुछ कहा गया।' पढ़ें, उन्होंने कहा, 'टीम के खिलाड़ियों को काफी दबाव झेलना पड़ा, इसके बाद बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में इतनी शानदार जीत.. भारत ने सचमुच बेहतरीन प्रदर्शन किया। वह शाबाशी की हकदार है।' गेल ने आगे कहा, 'आप जानते हैं कि इस तरह के प्रदर्शन के लिए आपको काफी दम दिखाना होता है, खासतौर से जब पहले टेस्ट में आप इतनी बुरी तरह हार जाएं। अजिंक्य रहाणे ने कमाल किया। टीम इंडिया और रहाणे को बहुत बधाई। तीसरा टेस्ट देखने लायक रहेगा। दोनों ही टीमों के खिलाड़ी दम दिखाना चाहेंगे।' चार मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच गुरुवार से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर शुरू होगा। सीरीज का पहला टेस्ट (डे-नाइट फॉर्मेट में) जहां एडिलेड में खेला गया जबकि दूसरा टेस्ट मेलबर्न में खेला गया। सीरीज में दोनों टीमों ने 1-1 मैच अभी तक जीता है।

No comments:

Post a Comment