Friday, December 24, 2021

वीडियो: हरभजन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ली थी हैट्रिक, देखें टबर्नेटर का सबसे यादगार लम्हा December 24, 2021 at 03:09AM

नई दिल्ली ये जिंदगी है, कोई बॉलीवुड फिल्म नहीं जहां हर बार परफेक्ट एंडिग हो। 41 साल के हरभजन सिंह भी शायद इस तरह संन्यास नहीं लेना चाहते होंगे, जिस अंदाज में आज उन्होंने क्रिकेट के मैदान को अलविदा कहा। 2016 के बाद से टीम इंडिया से बाहर चल रहे भज्जी ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड कर 'पहली पारी' का अंत किया। वैसे तो 'टर्बनेटर' ने दुनिया की हर टीम के खिलाफ सफलता के झंडे गाड़े हैं, लेकिन उनका 'ऑस्ट्रेलिया प्रेम' किसी से छिपा नहीं। कंगारुओं के ही खिलाफ लगातार तीन गेंदों में तीन विकेट चटकाकर वह हैट्रिक लेने वाले पहले हिंदुस्तानी क्रिकेटर बने थे। आज इस खास मौके पर उस लम्हें को जरा याद कर लेते हैं। बात 2001 की है। तब ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे पर थी। तीन टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डंस में जारी था। तब हरभजन सिंह महज 20 के थे। मार्च के महीने में कंगारू कप्तान स्टीव वॉ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। टीम को अच्छी शुरुआत मिली। एक वक्त स्कोर 252 रन पर चार विकेट था। तभी हरभजन सिंह के उस चमत्कारिक ओवर ने पूरा मैच पलटकर रख दिया। दरअसल, रिकी पोंटिंग के साथ कप्तान स्टीव वॉ क्रीज पर थे। मगर अगली तीन गेंदों के भीतर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 252 रनों पर सात विकेट हो गया। हरभजन ने गेंद को फुल लैंग्थ पर डाला और पोंटिंग और एडम गिलक्रिस्ट ने क्रीज में पीछे जाते हुए गेंद को खेला और लाइन में नहीं आ पाए। जबकि शेन वॉर्न ने बल्ले से गेंद को खेला, लेकिन वह गेंद को नीचे नहीं रख सके और फॉरवर्ड शॉर्ट लेग पर सदगोपन रमेश ने उनका कैच पकड़ा। इसी मैच से भज्जी और पोन्टिंग की प्रतिद्वंदिता शुरू हुई थी। हरभजन टेस्ट में भारत की ओर से हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने थे। मुकाबले में सौरव गांगुली की कप्तानी वाली टीम ने ऐतिहासिक जीत हासिल की थी। इसका एक अहम कारण फॉलोऑन खेलने उतरी भारतीय टीम की तरफ से वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ के बीच हुई ऐतिहासिक साझेदारी को माना जाता है, लेकिन बुनियाद ऑफ स्पिनर भज्जी की हैट्रिक ने रखी थी। हैट्रिक समेत पहली पारी में सात तो दूसरी पारी में छह विकेट।

No comments:

Post a Comment