Monday, December 20, 2021

ओमीक्रोन का खौफ: बिना फैंस के होगी साउथ अफ्रीका-भारत सीरीज, बंद दरवाजे के पीछे मैच December 20, 2021 at 06:32AM

नई दिल्ली भारत के दक्षिण अफ्रीकी दौरे का आगाज 26 दिसंबर से हो रहा है। मगर उससे पहले एक बड़ी खबर आई है। कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के खौफ में अब पूरी सीरीज बंद दरवाजे यानी खाली स्टेडियम में बिना दर्शकों के बीच खेली जाएगी। बीसीसीआई और क्रिकेट साउथ अफ्रीका के बीच सहमति के बाद यह फैसला लिया गया। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने एक बयान जारी करते हुए कहा, 'बड़े अफसोस के साथ, सभी खेल प्रेमियों को सूचित करना चाहते है कि देश भर में कोरोना की चौथी लहर और दुनिया भर में बढ़ते मामलों के कारण, दोनों क्रिकेट बोर्डों ने खिलाड़ियों की सुरक्षा के मद्देनजर आने वाली सीरीज के टिकट उपलब्ध नहीं कराने का एक संयुक्त निर्णय लिया है।' वैसे यह लगातार दूसरा साल होगा जब साउथ अफ्रीका में इंटरनेशनल क्रिकेट के दौरान फैंस को मैदान पर आने की अनुमति नहीं होगी। पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज और पाकिस्तान के खिलाफ लिमिटेड ओवरों के मैचों की सीरीज भी बिना फैंस के खेली जाएगी। साउथ अफ्रीका से दुनियाभर में फैले ओमीक्रोन वेरिएंट के रोजाना 20 हजार केस आ रहे हैं।

No comments:

Post a Comment