Friday, December 17, 2021

एडिलेड टेस्ट में आसमानी खौफ! बिजली कड़कने से रुका मैच, सामने आई डरावनी तस्वीर December 17, 2021 at 03:15AM

एडिलेड ऑस्ट्रेलिया और एशेज सीरीज के बीच जारी दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल उस वक्त रोकना पड़ा पड़ा जब आकाशीय बिजली जोरदार कड़की। ऐसा लगा मानो स्टेडियम में ही गिर जाएगी।इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को एडिलेड के ओवल में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 473/9 रनों पर पारी घोषित करने के बाद इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों को जल्द आउट कर दिया। स्टंप्स तक इंग्लिश टीम 8.4 ओवर में 17 रन जोड़े, जबकि 2 विकेट गंवाया। अब इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया से 456 रनों से पीछे है। ऑस्ट्रेलिया के 473 रनों के जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी में मिशेल स्टार्क और माइकल नेसर ने सलामी बल्लेबाज बर्न्स रोरी और हसीब हमीद को आउट करके मैच में टीम की स्थिति और मजबूत कर दी। अंतिम सत्र में डेब्यू कर रहे नेसर और स्टार्क ने इंग्लैंड को शुरुआती झटके दिए। इससे पहले, नेसर और स्टार्क ने 51 गेंदों में 58 रनों की शानदार साझेदारी की थी। गेंद के साथ स्टार्क ने अपने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर बर्न्स को स्मिथ के हाथों कैच करवाकर आउट कर दिया। इसके बाद नेसर ने अपना पहला टेस्ट विकेट सिर्फ दूसरी गेंद पर हासिल किया। नेसेर 9वां ओवर कर रहे थे। उन्होंने ओवर की चौथी गेंद की ही थी कि कड़ाके की बिजली चमकी। ऐसा लगा जैसे स्टेडियम में ही गिरी हो। इसके तुरंत बाद अंपयरों ने खिलाड़ियों को बाहर भेजा और फिर खेल नहीं शुरू हो सका। इसके थोड़ी देर बाद ही अंपायरों ने दूसरे दिन के खेल खत्म होने की घोषणा कर दी। इससे पहले, मार्नस लाबुशेन ने अपने करियर का छठा शतक जड़ा था। वहीं, कप्तान स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी ने अर्धशतक लगाया, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में नौ विकेट गंवाकर 473 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट में जोरदार जीत दर्ज की थी। अब दूसरे टेस्ट में भी उसने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।

No comments:

Post a Comment