Friday, December 17, 2021

एशेज टेस्ट: एडिलेड में भी हारेगा इंग्लैंड? ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे ही दिन कर दी हालत खराब December 17, 2021 at 01:56AM

एडिलेड ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन टेस्ट को एकतरफा अंदाज में जीता था और अब एडिलेड टेस्ट के दूसर ही दिन इंग्लैंड पर मजबूत शिकंजा कस दिया है।उसने मार्नस लाबुशेन के शतक, जबकि स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और एलेक्स कैरी के अर्धशतकों के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने डे-नाइट टेस्ट की पहली पारी 9 विकेट पर 473 रनों पर घोषित की। इसके बाद स्टंप्स तक इंग्लैंड के महज 17 रन पर दो विकेट झटक लिए। डेविड मलान 1 और जो रूट 5 रन बनाकर नाबाद लौटे। ऑस्ट्रेलिया 456 रनों से आगे है। लाबुशेन ने 103 रन की पारी खेली जो डे-नाइट टेस्ट में उनका तीसरा शतक है। वह ऐसे करने वाले पहले बल्लेबाज हैं। आकाशीय बिजली कड़कने के कारण खेल को जल्दी रोकना पड़ा। इंग्लैंड ने 8.4 ओवर में दो विकेट पर 17 रन बनाए हैं। टीम अब भी ऑस्ट्रेलिया से पहली पारी के आधार पर 456 रन पीछे है। पदार्पण कर रहे माइकल नासेर ने अपनी दूसरी गेंद पर हसीब हमीद (छह) को मिशेल स्टार्क के हाथों कैच कराया। इससे पहले स्टार्क ने रोरी बर्न्स (चार) को स्लिप में कैच कराया था। चाय के विश्राम के समय ऑस्ट्रेलिया ने 390 रन पर अपना सातवां विकेट गवां दिया था लेकिन स्टार्क (नाबाद 39) और नासेर (35) ने आठवें विकेट के लिए तेजी से 58 रन की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को 450 रन के करीब पहुंचाया। क्रिस वोक्स (103 रन पर एक विकेट) की गेंद पर झाय रिचर्डसन (नौ) के आउट होते ही स्मिथ ने पारी घोषित कर दी। ऑस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत दो विकेट पर 221 रन से की उस समय लाबुशेन 95 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। दिन का शुरुआती 40 मिनट काफी नाटकीय रहा जहां गेंद और बल्ले के बीच करीबी मुकाबला देखने को मिला। लाबुशेन ने जिम्मी एंडरसन (58 रन पर दो विकेट) की गेंद को थर्ड मैन के पास बाउंड्री के पार भेज कर टेस्ट करियर का छठा और एशेज का पहला शतक पूरा किया। इसके कुछ देर बाद ही वह ओली रोबिनसन (45 रन पर एक विकेट) की गेंद पर कैच आउट हो गए लेकिन रीप्ले में नो बॉल की पुष्टि होने के बाद उन्हें जीवनदान मिल गया। वह हालांकि इसका फायदा उठाने में विफल रहे और अपनी पारी के 400वें मिनट में इसी गेंदबाज की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए। लाबुशेन ने इस दौरान टेस्ट में 2000 रन पूरे किए। उन्होंने इस उपलब्धि को महज 34 पारी में पूरा किया। डॉन ब्रैडमैन (22), जॉर्ज हेडली (32), हर्बर्ट सटक्लिफ (33) और माइक हसी (33) ने ही इस से कम पारियों में इस कारनामे को किया है। लाबुशेन ने एडिलेड ओवल में लगातार तीन डे-नाइट टेस्ट में शतक बनाए हैं, जहां उनका औसत लगभग 100 है। स्मिथ और विकेटकीपर एलेक्स कैरी (51) ने छठे विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी की लेकिन एंडरसन ने दोनों को चलता किया। ऑस्ट्रेलिया अपना नौवां दिन-रात्रि मैच खेल रहा है, और पिछले सभी आठ मैच अपने घर में ही जीते हैं। पहले टेस्ट शतक बनाने वाले ट्रेविस हेड इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (72 रन पर एक विकेट) की गेंद पर बोल्ड हो गए। उन्होंने 18 रन बनाए। कैमरून ग्रीन (दो) को बेन स्टोक्स (113 रन पर तीन विकेट) ने बोल्ड किया।

No comments:

Post a Comment