Saturday, November 20, 2021

प्यारे धोनी... हम चाहते हैं आप CSK की कप्तानी करते रहें, सीएम ने की फरमाइश November 20, 2021 at 03:54AM

चेन्नई भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और आईपीएल फ्रैंचाइजी चेन्नई सुपरकिंग्स को चार बार चैंपियन बनाने वाले महेंद्र सिंह धोनी अपना आखिरी टी-20 मैच चेन्नई में खेलना चाहते हैं। तमिलनाडु की राजधानी में शनिवार को हुए एक कार्यक्रम में उन्होंने अपनी मन की बात कह डाली। इस दौरान कार्यक्रम के अध्यक्ष रहे तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम स्टालिन ने धोनी से एक भावुक अपील भी कर डाली सीएम स्टालिन ने खुद को बताया धोनी का फैन स्टालिन ने कहा कि, 'मैं यहां तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के तौर पर नहीं बल्कि धोनी फैन के रूप में आया हूं। सिर्फ मैं ही नहीं यहां मौजूद मेरे नाती-पोते भी उनके चाहने वाले हैं। यहां तक कि मेरे स्वर्गवासी पिता भी उन्हें चाहते थे। मैं धोनी से अपील करता हूं कि अभी संन्यास की न सोचे क्योंकि अगले कई साल तक हम उन्हें चेन्नई की कप्तानी करते देखना चाहता हूं। कब लेंगे आईपीएल से संन्यास ? वैसे माही ने इस लुभावने टूर्नामेंट से संभावित संन्यास के बारे में किसी समय सीमा का जिक्र नहीं किया। चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए इंडियन प्रीमियर लीग का 2021 चरण का खिताब जीतने के लिए आयोजित सम्मान कार्यक्रम में पूर्व भारतीय कप्तान ने यह बात की। 'चेन्नई में ही हो आखिरी मैच' धोनी ने कहा कि उन्होंने हमेशा अपने क्रिकेट की योजना बनाई है और उन्होंने याद किया कि उन्होंने अपना अंतिम वनडे अपने गृहनगर रांची में खेला था। उन्होंने कहा, ‘उम्मीद करता हूं कि मेरा अंतिम टी-20 मैच चेन्नई में ही होगा। यह अगले साल होगा या फिर अगले पांच वर्षों में, हम इसके बारे में नहीं जानते।’ भारत में ही होगा आईपीएल 2022 इंडियन प्रीमियर लीग का 15वां सीजन हिंदुस्तानी सरजमीं पर ही खेला जाएगा। साल 2022 में होने वाले इस एडिशन के लिए मेगा ऑक्शन भी जल्द ही होगा। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। इस दौरान जय शाह ने वर्ल्ड टी-20 में बतौर मेंटॉर माही के रोल को भी सराहा। किस्से को याद करते हुए शाह कहते हैं, 'मैंने एमएस से कहा कि भारत को आपकी जरूरत है। आपके साथ की दरकार है। तभी उन्होंने इस काम के लिए कोई भी रुपये न लेने की बात कह दी थी। 8 से 10 हुई IPL टीमें इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन में अहमदाबाद और लखनऊ की दो नई फ्रैंचाइजी भी एक्शन में नजर आने वाली है। टीमों की संख्या 8 से बढ़कर 10 हो चुकी है। आईपीएल की नई रिटेंशन पॉलिसी के तहत पुरानी टीमें अधिकतम चार खिलाड़ी ही बरकरार रख सकते हैं। मगर नई टीमों के लिए नियम में थोड़ी शिथिलता है। की मेगा नीलामी की तारीखों के लिए थोड़ा अभी भी इंतजार करना होगा। एजेंसिंयों से इनपुट के साथ

No comments:

Post a Comment