Saturday, October 23, 2021

टूटेगा बाबर आजम का घमंड... पाकिस्तान के दिग्गजों को ही अपने कप्तान पर नहीं है भरोसा October 23, 2021 at 04:01AM

नई दिल्ली भारत के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप-2021 के हाई टेंशन मुकाबले से ठीक पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि अतीत में क्या हुआ वह मायने नहीं रखता है। इस बार पाकिस्तान जीतेगा। मगर पाकिस्तान के दिग्ग्जों को अपने ही कप्तान पर भरोसा नहीं है। शायह यही वजह है कि वह इस मुकाबले में टीम इंडिया को फेवरेट बता रहे हैं। दरअसल, बाबर आजम ने कहा है कि, 'हमारी टीम जीत के इरादे से उतरेगी। रणनीति सिर्फ माइंडसेट को लेकर होगी। हमारी कोशिश खुद को शांत रखते हुए जीत दर्ज करने की होगी। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा- भारत-पाकिस्तान मुकाबला हमेशा हाई प्रेशर वाला होता है, लेकिन खिलाड़ियों और टीमों के रूप में हम क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश करते हैं। जीत के लिए हमें मैच में अच्छा खेलना होगा। उन्होंने आगे कहा- इतिहास में क्या हुआ, रेकॉर्ड क्या है यह मायने नहीं रखता है। इस बार हम जीतेंगे। दूसरी ओर अगर पाकिस्तान के दिग्गजों की बात करें तो कई इस बात को स्वीकार करते हैं भारत कहीं अधिक मजबूत है। पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक की मानें तो टीम इंडिया चैंपियन बन सकती है। इंजमाम ने कहा कि भारत के पास UAE और ओमान की परिस्थितियों के कारण ट्रोफी उठाने का 'अधिक मौका' है। उन्होंने कहा, 'किसी भी टूर्नामेंट में यह निश्चित रूप से नहीं कहा जा सकता है कि एक विशेष टीम जीतेगी। यह सब इस बारे में है कि उनके पास इसे जीतने का कितना मौका है। मेरी राय में भारत के पास इस टूर्नामेंट को जीतने का किसी भी अन्य टीम की तुलना में अधिक मौका है, खासकर इस तरह की परिस्थितियों में।' भारत बनाम पाकिस्तान मैच के बारे में इंजमाम ने कहा- यह तो फाइनल से पहले फाइनल है। उन्होंने कहा- सुपर 12 में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच फाइनल से पहले फाइनल है। किसी भी मैच को इतना प्रचारित नहीं किया जाएगा। साथ ही रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर पूर्व पाकिस्तानी पेसर शोएब अख्तर ने भी भारत को इस मुकाबले में फेवरेट बताया है। 2017 चैंपियंस ट्रोफी में भी भारत और पाकिस्तान ने एक-दूसरे का सामना करके टूर्नामेंट शुरू किया और समाप्त किया और दोनों मैच फाइनल की तरह लग रहे थे। इस मैच को जीतने वाली टीम का मनोबल बढ़ेगा और 50 प्रतिशत दबाव भी उनसे मुक्त होगा।

No comments:

Post a Comment