Saturday, October 23, 2021

आदिल बहुत है मुश्किल: सिर्फ 2 रन देकर चार विकेट चटकाए, World T20 का नया रेकॉर्ड October 23, 2021 at 06:05AM

दुबईविस्फोटक बल्लेबाजों से सजी वेस्टइंडीज टीम जब टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने पहुंची तो लगा था कि दुबई में बल्लेबाजों की मददगार पिच पर हाई स्कोरिंग मुकाबला होगा, लेकिन इंग्लिश स्पिनर आदिल रशीद ने वर्ल्ड टी-20 के पहले ही मैच में बता दिया कि 50 ओवर्स की चैंपियन टीम इंग्लैंड क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में भी किसी से कम नहीं है। आदिल रशीद ने रचा इतिहास 2.2 ओवर यानी 14 गेंदों में महज दो रन खर्चकर चार विकेट। यह किसी भी गेंदबाज के लिए ड्रीम स्पैल ही होगा। मगर पाकिस्तानी मूल के 33 वर्षीय इंग्लिश स्पिनर आदिल रशीद ने इस सपने को खुली आंखों से मुकम्मल किया। यह प्रदर्शन रेकॉर्ड बुक में दर्ज हो चुका है। वर्ल्ड टी-20 में आज से पहले इतने कम रन देकर किसी बोलर ने चार विकेट नहीं चटकाया था। आदिल ने कप्तान कायरोन पोलार्ड (6), आंद्रे रसेल (0) जैसे बड़े शिकार किए तो मैकॉय-रामपाल को आउट कर वेस्टइंडीज की पारी समेट दी। न्यूनतम रन खर्च कर चार विकेट लेने वाले बोलर (Men's T20 WC)
  • 4/2- आदिल रशीद (आज)
  • 5/3- रंगना हेराथ (2014)
  • 5/6- उमर गुल (2009)
  • 4/7- मार्क गिलेस्पी (2007)
  • 6/8- अंजता मेंडिस (2012)
वर्ल्ड कप का तीसरा सबसे किफायती स्पैल 2.2 ओवर में सिर्फ दो रन देकर चार विकेट झटकने वाले आदिल रशीद की मैच में इकॉनमी 0.85 की रही। यह वर्ल्ड कप में तीसरा सबसे किफायती स्पैल भी है। इस लिस्ट में श्रीलंका के दिग्गज पेसर नुवान कुलसेकरा का नाम सबसे ऊपर आता है, जिन्होंने 0.00 की करिश्माई इकॉनमी से स्पैल खत्म किया था।
  • 0.00 - नुवान कुलसेकरा vs नीदरलैंड, 2014
  • 0.85 - रंगना हेराथ vs न्यूजीलैंड, 2014
  • 0.85* - आदिल रशीद vs वेस्टइंडीज, 2021
  • 1.00 - भुवनेश्वर कुमार vs वेस्टइंडीज, 2014
  • 1.00 - सचित्र सेनानायके vs वेस्टइंडीज, 2014
वेस्टइंडीज का वर्ल्ड कप में न्यूनतम स्कोर क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट की दो दमदार टीमें शनिवार रात वर्ल्ड टी-20 में आमने-सामने थी। सुपर-12 राउंड के पहले दिन के दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज को इंग्लैंड से लोहा लेना था। कैरेबियाई टीम महज 55 रन पर सिमट गई। क्रिस गेल (13 गेंद में 13 रन) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज डबल डिजिट तक नहीं पहुंच पाया। अब तक खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड कभी भी वेस्टइंडीज को हरा नहीं पाया था। मगर इस बार इतिहास बदल गया। अंग्रेजों की इस जीत का सेहरा नि:संदेह करामाती स्पिनर आदिल रशीद के सिर पर सजेगा। विश्व कप इतिहास का तीसरा छोटा स्कोर14.2 ओवर में 55 रन बनाकर ऑलआउट हुआ वेस्टइंडीज अब टेस्ट खेलने वाला ऐसा देश बन गया है जिसके नाम टी-20 विश्व कप में सबसे कम टोटल है। वहीं, ओवरऑल टी-20 विश्व कप के इतिहास का यह तीसरा सबसे कम स्कोर है। इससे पहले नीदरलैंड्स ने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 39 रन बनाए थे। हालांकि इसी विश्व कप के क्वालीफाइंग राउंड के दौरान नीदरलैंड की टीम 44 रन बनाकर सिमट गई थी। ओवरऑल टी-20 इंटरनेशनल में सबसे कम टोटल स्कोर की बात करें तो वेस्टइंडीज का 55 रन 15वें नंबर पर आएगा। टी-20 में सबसे कम स्कोर का रेकॉर्ड तुर्की के नाम है, जो उसने चेक रिपब्लिक के खिलाफ 2019 में 21 रन का बनाया था।

No comments:

Post a Comment